सार

शर्लिन चोपड़ा ने 'दोस्ती : फ्रेंड्स फॉरएवर', 'जवानी दीवानी', 'रकीब', 'रेड स्वस्तिक' और 'दिल बोले हडिप्पा' जैसी फिल्मों में काम किया है। 2012 में वे प्लेबॉय मैगजीन के लिए फोटोशूट कराने वाली पहली इंडियन महिला बनी थीं, जिसकी वजह से वे विवादों में घिर गई थीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क.  'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) में नजर आ रहे फिल्ममेकर साजिद खान (Sajid Khan) के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज कराने वाली शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) अब खुद कानूनी पचड़े में फंस गई हैं। 38 साल की एक्ट्रेस के खिलाफ अभिनेता फैजान अंसारी ने मुंबई के वर्सोवा पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है। फैजान ने एक्ट्रेस पर कई चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं और फिल्म इंडस्ट्री से उनका बहिष्कार करने की गुजारिश की है।

शर्लिन पर हनी ट्रैप में फंसाने के आरोप 

मीडिया से बातचीत में फैजान ने कहा, "केवल #MeToo का आरोप लग जाने से साजिद खान विलेन नहीं बन जाते। साजिद केस पर अभी तक फैसला नहीं आया है। किसी भी इंसान को तब तक ब्लैकलिस्ट नहीं किया जा सकता, जब तक कि कोर्ट ने उनसे दोषी ना ठहराया हो।" फैजान ने इस दौरान यह दावा भी किया कि शर्लिन चोपड़ा टॉप सेलेब्रिटीज और अमीर लोगों को हनी ट्रैप में फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रही हैं।

फैजान ने शर्लिन के बायकॉट की गुजारिश करते हुए कहा, "मैं सभी बॉलीवुड प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर से शर्लिन चोपड़ा का बहिष्कार करने की गुजारिश करता हूं, जो कि टॉप सेलेब्रिटीज को ब्लैकमेल करने और मासूम अमीर लोगों को हनीट्रैप के मामले में फंसाने के लिए कुख्यात है।"

पिछले हफ्ते साजिद के खिलाफ केस दर्ज

पिछले सप्ताह शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस दर्ज कराया था और सोशल मीडिया के जरिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,  सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे  को टैग करते हुए उनसे साजिद खान को 'बिग बॉस 16' से बाहर निकलवाने की गुजारिश की थी। शर्लिन ने 2018 में बॉलीवुड में जारी #MeToo कैंपेन के अंतर्गत साजिद खान पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उन्हें अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया था और उनसे इसे 0 से 10 के पैमाने पर रेटिंग देने के लिए कहा था। शर्लिन ने साजिद खान को मोलेस्टर बताया था।

हाल ही में उन्होंने साजिद के खिलाफ मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और इसकी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, "#MeToo आरोपी साजिद खान के खिलाफ कल मैंने जुहू पुलिस स्टेशन में यौन शोषण, क्रिमिनल फोर्स, क्रिमिनल इंटिमिडेशन की शिकायत दर्ज की। आशा करती हूं कि जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई शुरू हो।" शर्लिन ने अपने ट्वीट में अमित शाह, अनुराग ठाकुर, एकनाथ शिंदे, देवेन्द्र फडणवीस, राष्ट्रीय महिला आयोग, दिल्ली महिला आयोग और महाराष्ट्र महिला आयोग को टैग किया था।

और पढ़ें....

ऋषभ पंत नहीं, साउथ का यह स्टार है उर्वशी रौतेला का रियल 'RP'! फोटो देखते ही लोग पूछ रहे सवाल

सुष्मिता सेन , नीतू चंद्रा के बाद इस 10 साल छोटी एक्ट्रेस को डेट कर रहे रणदीप हुड्डा, खुद कर दी पुष्टि

'तारक मेहता...' छोड़ने के 5 महीने बाद शैलेश लोढ़ा ने तोड़ी चुप्पी, जानिए आखिर क्या बताई वजह?

शादीशुदा हैं 33 साल के विजय देवरकोंडा? जान्हवी कपूर ने पहले दावा किया, फिर वजह भी बताई