मल्लिका शेरावत के बर्थडे पर नहीं पहुंचा कोई दोस्त ! खुद ही कमरा सजाया फिर पोस्ट करके कहा- Birthday Girl

Published : Oct 24, 2022, 04:11 PM IST
मल्लिका शेरावत के बर्थडे पर नहीं पहुंचा कोई दोस्त ! खुद ही कमरा सजाया फिर पोस्ट करके कहा- Birthday Girl

सार

वीडियो में, 'मर्डर' एक्ट्रेस को हाथ में गुब्बारे पकड़े हुए देखा जा सकता है।  डेकोरेटेड रूम में उसके सामने रखे केक पर 'हैप्पी बर्थडे' लिखा हुआ देखा जा सकता है। इस दौरान मल्लिका ने ग्रीन कलर का खूबसूरत गाउन पहना था। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, No friend reached Mallika Sherawat's birthday : बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने रविवार मिड नाइट  अपने 46वें जन्मदिन समारोह की एक झलक शेयर की है । मल्लिका ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी पर एक boomerang video अपलोड किया है। जिसे उन्होंने कैप्शन दिया, "24 अक्टूबर #BirthdayGirl।"
वीडियो में, 'मर्डर' एक्ट्रेस को हाथ में गुब्बारे पकड़े हुए देखा जा सकता है।   एक अच्छी तरह से सजाए गए कमरे ( डेकोरेटेड रूम) में उसके सामने रखे केक पर 'हैप्पी बर्थडे' लिखा हुआ देखा जा सकता है। इस दौरान मल्लिका नेग्रीन कलर का खूबसूरत गाउन पहना था। उन्होंने अपने बालों को खुला रखा था और हैवी मेकअप  किया था।

फैंस ने दी बधाई 
मल्लिका द्वारा तस्वीरें शेयर करने के तुरंत बाद, फैंस ने  कॉमेन्ट सेक्शन को रेड हार्ट और फायर इमोटिकॉन्स से भर दिया। एक फैंस ने कॉमेन्ट किया"मैं आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं, यह दिन आपके जीवन में बार-बार आए" । एक अन्य फैंस ने लिखा, "हमेशा के लिए खूबसूरत रानी मल्लिका शेरावत को जन्मदिन की शुभकामनाएं।"

मल्लिका शेरावत का वर्क फ्रंट
बता दें कि मल्लिका को फिल्म 'मर्डर' में अपने रोल से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी । अनुराग बसु द्वारा निर्देशित और महेश भट्ट द्वारा निर्मित, फिल्म में इमरान हाशमी और अश्मित पटेल भी थे और बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी ने सफलता के झंडे गाड़े था। येमूवी उस साल की सुपरहिट फिल्म घोषित की गई थी। इसके बाद  वह 'वेलकम', 'डबल धमाल', 'हिस्स' और कई अन्य सुपरहिट फिल्मों में देखी गईं। उन्हें आखिरी बार रजत कपूर, कुबरा सैत, रणवीर शौरी और मनु ऋषि चड्ढा के साथ एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'आरके / आरके' में देखा गया था। रजत कपूर के निर्देशन में बनी यह फिल्म इसी साल 22 जुलाई को रिलीज हुई थी। 

 

ये भी पढ़ें-

इसलिए शाहरुख खान के मन्नत में नहीं होगी दिवाली पार्टी, शिल्पा शेट्टी-सोनम कपूर होस्ट करेंगे ग्रैंड बैश
इंतजार खत्म , 250 करोड़ की पठान का टीजर इस दिन होगा रिलीज, शाहरुख खान के लिए मेकर्स ने चुनी
Bigg Boss 16: बीमार पड़े सलमान खान, उनकी जगह करन जौहर करेंगे शो को होस्ट
Bhumi Pednekar Diwali Party : ट्रेडिशनल लुक में भूमि पेडनेकर पड़ी गेस्ट पर भारी, देखें पार्टी की पिक्स
हिट को तरसते बॉलीवुड पर भारी सैंडलवुड, कन्नड़ भाषा की इन 5 फिल्मों पर इस साल खूब हुई धन वर्षा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Mumbai BMC Elections 2026: अक्षय से लड़की ने मांगी कर्ज चुकाने मदद, जानें फिर क्या हुआ
Indian Army Day: भारतीय सेना का शौर्य दिखाती 6 धुरंधर फिल्में, आज भी दर्शकों की फेवरेट