Nora Fatehi खोलेंगी महाठग सुकेश चंद्रशेखर का राज, ED की गवाह बन करेंगी परत दर परत खुलासे

Published : Dec 22, 2021, 03:37 PM IST
Nora Fatehi खोलेंगी महाठग सुकेश चंद्रशेखर का राज, ED की गवाह बन करेंगी परत दर परत खुलासे

सार

नोरा फतेही (Nora Fatehi) की कई बार सुकेश चंद्रशेखकर से व्हाट्सअप के जरिए बातचीत हुई है। एक्ट्रेस ने खुद ही ये बात ईडी के सामने स्वीकार किया है। उन्होंने ईडी को बताया कि सुकेश उनसे शेखर नाम से बातचीत की। हालांकि उन्होंने खुद के उपर लगे तमाम आरोपों से इंकार किया है।

मुंबई. महाठग सुकेश चंद्रशेखकर (Sukesh Chandrashekhar) का बॉलीवुड कनेक्शन सामने आने के बाद ईडी के निशान पर कई सेलेब्स आ गए हैं। आए दिन किसी ना किसी फिल्मी कलाकार से पूछताछ हो रही है। जैकलीन फर्नांडीज (Jaqueline Fernandez) और  नोरा फतेही (Nora Fatehi) से पूछताछ हो चुकी है। सुकेश के साथ संबंध और महंगे गिफ्ट लेने के सिलसिले में इनसे पूछताछ हुई है। नोरा फतेही ने ईडी को बताया कि उन्होंने कोई गिफ्ट सुकेश से नहीं लिया है। वो खुद विक्टिम हैं। उन्होंने इस मामले में एक बड़ा कदम उठाने का फैसला लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नोरा फतेही महाठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ चल रहे केस में प्रॉसिक्यूशन की गवाह बनेंगी। इस पूरे मामले में नोरा सुकेश के खिलाफ गवाही देंगी। इससे कई राज से पर्दा उठने की उम्मीद है। दरअसल, ईडी ने नोरा से BMW कार और एक आईफोन गिफ्ट को लेकर सवाल किया था। जिसपर एक्ट्रेस ने कहा था कि ये गिफ्ट सुकेश ने उन्हें नहीं दिया है। बल्कि सुकेश की पत्नी लीना पॉल (Leena Paul) के चेन्नई में हुए एक इवेंट को अटेंड करने के बदले में एक BMW कार और एक आईफोन गिफ्ट के तौर पर दिया गया था।

सुकेश ने नोरा को अपना नाम शेखर बताया था

नोरा ने इसके अलावा अपने ऊपर लगे कई आरोपों को खारिज किया था। इसके साथ ही कई खुलासे भी किए थे। नोरा ने बताया था कि सुकेश उनसे शेखर नाम से मिला था। वो उससे प्रत्यक्ष कभी मिली नहीं, बल्कि सोशल मीडिया के जरिए वाट्सऐप बातचीत की थीं। वो मनी लॉड्रिंग में शामिल नहीं हैं। अब पूरे मामले में नोरा सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ गवाह के तौर पर पेश होंगी।

सुकेश चंद्रशेखर पर 200 करोड़ रुपये ठगने का आरोप

गौरतलब है कि रेनबैक्सी के मालिक की पत्नी से 200 करोड़ की उगाही करने वाला सुकेश कभी खुद को PMO तो कभी गृह मंत्रालय का अधिकारी बता कर लोगों से बात किया करता था। उसका नाम बॉलीवुड के कुछ अन्य लोगों से भी जुड़ा पाया गया है जिसमें नोरा फतेही, शिल्पा शेट्टी, श्रद्धा कपूर आदि प्रमुख हैं।

जैकलीन फर्नांडीज और सुकेश पर सीरीज बनाने की तैयारी

वहीं जैकलीन फर्नांडीज और सुकेश चंद्रशेखर के रिश्ते को लेकर भी कई खुलासे हुए हैं। दोनों की कई रोमांटिक तस्वीरें भी वायरल हो रही है। इन दोनों के रिश्ते पर फिल्म या फिर सीरीज बनाने की भी प्रोड्यूसर्स और फिल्ममेकर्स सोचने लगे हैं। कुछ OTT प्लेटफॉर्म्स ने इस सबजेक्ट पर इंटरेस्ट दिखाया है। 

और पढ़ें:

RANBIR KAPOOR की हीरोइन EVELYN SHARMA ने दिखाई बेटी की झलक, महीनेभर की लाडली को सीने से लगाए दिखी एक्ट्रेस

देर रात छुपते-छुपाते Siddharth Malhotra से मिलने पहुंची Kiara Advani, पहन रखे थे इतने छोटे कपड़े

Ranveer Singh की फिल्म 83 इस स्टेट में हुई टैक्स फ्री, सिनेमाघर में जल्द ही धमाका मचाने आ रही मूवी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 Cast Educational Qualification: कोई 10वीं पास तो कोई आया यूके से पढ़कर
Sunny Deol ने बॉर्डर में लड़ी थी लोंगेवाला जंग, अब बॉर्डर 2 में कौन सी लड़ाई लड़ेंगे?