Priyanka Chopra के पति के साथ परफॉर्म करने वाली है ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, जानें किस दिन और कहां होगा इवेंट

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति निक जोनास (Nick Jonas) जल्द ही एक बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ एक इंटरनेशनल इवेंट में स्टेज शेयर करते नजर आएंगे। इस इवेंट में निक जोनास अबु धाबी के VidCon इवेंट में बॉलीवुड डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) के साथ परफॉर्म करते दिखेंगे। 

मुंबई। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति निक जोनास (Nick Jonas) जल्द ही एक बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ एक इंटरनेशनल इवेंट में स्टेज शेयर करते नजर आएंगे। इस इवेंट में निक जोनास अबु धाबी के VidCon इवेंट में बॉलीवुड डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) के साथ परफॉर्म करते दिखेंगे। बता दें कि यह इवेंट 3 दिसंबर को होने जा रहा है। इस इंटरनेशनल इवेंट में नोरा और न‍िक के अलावा कई और जानी-मानी हस्तियां शिरकत करेंगी।

इस इवेंट के दौरान नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने सुपरहिट गानों खासकर दिलबर दिलबर और हाय गर्मी पर डांस करती नजर आएंगी। इससे पहले नोरा (Nora Fatehi) ने पेर‍िस में आयोज‍ित L'Olympia Bruno Coquatrix जैसे ग्लोबल स्टेज पर बॉलीवुड को रिप्रेजेंट किया था। उन्होंने यहां अरेब‍ियन और इंड‍ियन डांस का फ्यूजन परफॉर्म किया था। बता दें कि नोरा अपने बेली डांस के लिए जानी जाती हैं। नोरा डांस के साथ ही कई फिल्मों में एक्ट‍िंग भी कर चुकी हैं। आखिरी बार वो अजय देवगन की फिल्म 'भुज द प्राइड ऑफ इंड‍िया' में दिखी थीं।

Latest Videos

कौन हैं नोरा फतेही : 
6 फरवरी, 1992 को मॉन्ट्रियल, कनाडा में जन्मीं नोरा (Nora Fatehi) जब पहली बार इंडिया आई थीं तो उनकी जेब में महज 5 हजार रुपए थे। नोरा (Nora Fatehi) मूल रूप से मोरक्कन मूल की एक्ट्रेस हैं। साल 2014 में उन्होंने डायरेक्टर कमल सदाना की फिल्म 'रोर : टाइगर्स ऑफ द सुंदरवन' से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। इसके बाद वे 'क्रेजी कुक्कड़ फैमिली', 'मिस्टर एक्स', रॉकी हैंडसम, सत्यमेव जयते, स्त्री, भारत, बाटला हाउस, मरजावां और स्ट्रीट डांसर 3डी में नजर आ चुकी हैं।

साउथ इंडियन फिल्मों में भी काम कर चुकीं नोरा : 
फिल्म 'सत्यमेव जयते' में 'दिलबर दिलबर', 'स्त्री' में 'कमरिया' और 'बाटला हाउस' में 'ओ साकी साकी' जैसे गानों से बेहतरीन डांस कर चुकीं नोरा (Nora Fatehi) कुछ साउथ इंडियन फिल्मों में भी स्पेशल अपीयरेंस दी है। इनमें 'बाहुबली : द बिगनिंग' (तेलुगु) भी शामिल है। फिल्म के आइटम नंबर 'मनोहारी' में वे नजर आई थीं। वैसे, नोरा को असली पहचान रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होने के बाद मिली थी।

ये भी पढ़ें -

83 Movie: Kapil Dev से Ravi Shastri तक, जानें World Cup पर बनी इस फिल्म में किसने निभाया किसका किरदार

नियोन टी-शर्ट और गॉगल लगाए गुस्से में दिखे Salman Khan तो हाथ में बोतल लिए यहां नजर आई Sara Ali Khan

जब Amitabh Bachchan के पैर पकड़ रोने लगी थी Kareena Kapoor, मांग रही थी इस बात को लेकर भीख

शादी के बंधन में बंधा Kundali Bhagya का एक्टर, फेरे लेते ही चूमा नई नवेली दुल्हन का माथा, PHOTOS

Neha Pendse Birthday: 2 बेटियों के पिता से की थी इस हीरोइन ने शादी, फेरे लेने से पहले रही थी लिव-इन में

खेल रहा था Kareena Kapoor का बेटा तो सामने आ गया 1 लड़का और बिगड़ गया Taimur का मूड, ये भी दिखे

Ram Balram @ 41: जब पति की हरकतों को देख आपा खो बैठी Jaya Bachchan ने जड़ दिया था Rekha को थप्पड़

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा