करण देओल ने 'फादर्स डे' के मौके पर अपने पिता सनी देओल और दादा धर्मेन्द्र से मिली सलाह के बारे में बताया। वे जल्दी ही दादा, पापा और चाचा के साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे।
एंटरटेनमेंट डेस्क. धर्मेन्द्र (Dharmendra) के पोते और सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (karan Deol) फिल्मों में एक्टिव हो गए हैं। उनकी दो फ़िल्में आ चुकी हैं और तीसरी पर काम जारी है। फादर्स डे (Father's Day) के मौके पर उन्होंने एक बातचीत में बताया कि जब वे फिल्मों में आए तो उनके पिता और दादा ने उन्हें क्या सलाह दी थी?
सनी देओल ने चेताया था
एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट से बातचीत में करण ने कहा, "उन्होंने मुझसे कहा कि तुम जो रास्ता चुन रहे हो, उसमें कई उतार-चढ़ाव आएंगे और उसके लिए इंसान का भावनात्मक और मानसिक रूप में मजबूत होना जरूरी है।" उन्होंने कहा कि बिना अपने पिता के वे कुछ भी नहीं हैं और वे अपनी जिंदगी को उनका कर्ज मानते हैं। करण कहते हैं, "वे मेरे रोल मॉडल और आदर्श हैं, जिन्होंने मुझे बेहतर काम करने और मजबूत इंसान बनने के लिए प्रेरित किया है।" करण ने इस अवसर पर दादा धर्मेन्द्र से मिली सलाह भी साझा की। वे कहते हैं, "उन्होंने मुझसे कहा था कि स्पंज की तरह बनो और अपने आसपास की हर चीज़ को सोख लो।"
पापा को सुपरहीरो समझने लगे थे
एक अन्य बातचीत में करण ने यह भी कहा कि एक समय था, जब वे अपने पिता को सुपरहीरो समझने लगे थे। उन्होंने कहा, "अपने पिता को लोगों को पीटते देखकर मैं सोचता था कि वे एक सुपरहीरो हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि वे अपने पिता की ताकत और दृढ़ता को आत्मसात करना चाहते हैं।
2019 में किया बॉलीवुड डेब्यू
करण देओल ने बतौर फिल्म अभिनेता 'पल पल दिल के पास' से डेब्यू किया था, जो 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन सनी देओल ने किया था, जबकि जी स्टूडियोज और सनी स्टूडियोज ने इसे प्रोड्यूस किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। करण 2021 में OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई फिल्म 'वेले' में भी दिखाई दिए थे।
वैसे एक्सेटर के तौर पर डेब्यू से पहले करण ने 2013 में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म 'यमला पगला दीवाना 2' के लिए बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। धर्मेन्द्र, सनी देओल और बॉबी देओल स्टारर इस फिल्म के एक गाने 'मैं तां आइदां ही नाचना में उन्होंने दिलजीत दोसांझ, धर्मेन्द्र, सनी देओल, बॉबी देओल और सचिन गुप्ता के साथ आवाज़ भी दी थी। करण देओल पहली बार 'अपने 2' में दादा धर्मेन्द्र, पापा सनी देओल और चाचा बॉबी देओल के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। अनिल शर्मा के निर्देशन वाली इस फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म इसी साल बड़े पर्दे पर आ सकती है।
और पढ़ें...
रोड एक्सीडेंट में नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल सीरीज के दो एक्टर्स की मौत, प्रोडक्शन हाउस ने रोकी शूटिंग
जब अमिताभ बच्चन का सवाल सुन स्तब्ध रह गए थे उनके पिता, लेकिन जवाब ने कर दिया था बिग बी को शर्मिंदा