सार

नुसरत भरूचा की मानें तो पर्दे पर कंडोम बेचने वाली लड़की का रोल करना एक हद तक उन्हें भारी पड़ गया था। लेकिन फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ आवाज़ उठाई और लोगों को करारा जवाब दिया। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जनहित में जारी' (Janhit Mein Jaari) में एक ऐसी लड़की के किरदार में दिखाई दी थीं, जो अपने प्रोफेशन के रूप में कंडोम सेल्स गर्ल का जॉब चुनती है। लेकिन यह रोल करना उनके लिए परेशानी का सबब बन गया था। लोगों ने उन्हें इस किरदार को लेकर काफी भला-बुरा कहा था। उनके मुताबिक़, इनका असर उनकी मानसिक हालत पर पड़ रहा था और वे दो रात तक सो नहीं सकी थीं।

नुसरत बोलीं- परिवार और दोस्त तक हो रहे थे प्रभावित

नुसरत ने एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में कहा, "वे मैसेज इतने गंदे थे कि उनसे न केवल मैं, बल्कि मेरा परिवार और दोस्त भी प्रभावित होने लगे थे। उन मैसेजेस के बारे में सोचकर मैं दो रात तक सो नहीं सकी थी।" नुसरत ने आगे कहा, "अगले दिन मैंने सोचा कि मुझे मोटी चमड़ी का होकर उन मैसेजेस के बारे में भूल जाना चाहिए। फिर मैंने सोचा, हम लोकतांत्रिक देश में रहते हैं और मुझे भी बोलने की आजादी का आनंद मिलता है तो फिर मैं भी अपने मन की बात साझा क्यों न करूं?"

पिछले महीने सोशल मीडिया पर दिया था करारा जवाब

पिछले महीने जब नुसरत की फिल्म के पोस्टर रिलीज हुए थे, तब कई लोगों ने उनके लिए भद्दे कमेंट्स का इस्तेमाल किया था। उस वक्त नुसरत ने एक वीडियो शेयर कर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था। उन्होंने वीडियो में कहा था, "मैंने अपने इंस्टाग्राम पर दो पोस्टर डाले, जिसमें मैं एक वुमनिया कंडोम इस्तेमाल करने का खुलकर प्रचार कर रही हूं। लेकिन लोगों ने अलग ही मायने बना लिए। आमतौर पर हम अपने इंस्टाग्राम पर अपने बेस्ट कमेंट शेयर करते हैं। लेकिन मेरे साथ कल से कितना अलग कुछ हो रहा है न कि मैंने सोचा क्यों मेरे वर्स्ट कमेंट ही जनहित में जारी करूं।" इसके आगे नुसरत ने वीडियो में लोगों द्वारा किए गए वल्गर कमेंट साझा किए। अंत में नुसरत ने कहा, "बस यही सोच तो बदलनी है। यही तो मैं कह रही हूं। कोई बात नहीं। आप उंगली उठाओ, मैं आवाज़ उठाऊंगी।"

बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी फिल्म

जय बसंतु सिंह के निर्देशन में बनी 'जनहित में जारी' 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। राज शांडिल्य और शान यादव की लिखी इस कहानी में नुसरत भरूचा, विजय राज, टीनू आनंद और ब्रिजेन्द्र काला की महत्वपूर्ण भूमिका थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में असफल रही। इसने लाइफटाइम लगभग 3.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।

और पढ़ें...

रोड एक्सीडेंट में नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल सीरीज के दो एक्टर्स की मौत, प्रोडक्शन हाउस ने रोकी शूटिंग

एक्ट्रेस ने मॉब लिंचिंग से की थी कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की तुलना, अब कहा- बोलने से पहले दो बार सोचूंगी

जब अमिताभ बच्चन का सवाल सुन स्तब्ध रह गए थे उनके पिता, लेकिन जवाब ने कर दिया था बिग बी को शर्मिंदा

सलमान खान ही नहीं लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर करन जौहर भी थे, पुलिस की जांच में हुआ बड़ा खुलासा