भारत में बनाई गई एक डॉक्यूमेंट्री ने ऑस्कर नॉमिनेशन के फाइनल लिस्ट में जगह बनाने सफल हुआ है। 'राइटिंग विद फायर' 94वें एकेडमी अवॉर्ड में जगह बना कर सभी को चौंका दिया है।
मुंबई. दुनिया के प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक एकेडमी अवॉर्ड्स के इस साल के नॉमिनेशन (Oscars 2022 Nominations) का ऐलान हो गया है। ऑस्कर नॉमिनेशन में कई बड़ी फिल्में इस अवॉर्ड में अपनी जीत की दावेदारी पेश करने वाली हैं। इस साल भारत से भी कुछ फिल्में ऑस्कर अवॉर्ड की रेस में शामिल होने जा रही है। 'जय भीम' और 'मराक्कर' को भारत की तरफ से ऑस्कर में बेस्ट मूवी कैटेगरी के लिए चुना गया था। लेकिन फाइनल लिस्ट में जगह बनाने में ये कामयाब नहीं हो पाई।
वहीं, भारत में बनाई गई एक डॉक्यूमेंट्री ने ऑस्कर नॉमिनेशन के फाइनल लिस्ट में जगह बनाने सफल हुआ है। 'राइटिंग विद फायर' 94वें एकेडमी अवॉर्ड में जगह बना कर सभी को चौंका दिया है। यह डॉक्यूमेंट्री 'लहरिया' समाचार पत्र के उदय पर बनाई गई है। यह समाचार पत्र दलित महिलाओं द्वारा संचालित की जाती है। इस डॉक्यूमेंट्री को थॉमस और सुष्मित घोष ने निर्देशित किया है।
इस समय प्रसारित होगा नॉमिनेशन शो
बता दें कि एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज मंगलवार को 94वें अकादमी पुरस्कार (94 Academy Awards)के लिए नॉमिनी का ऐलान करेगा। इसे सुबह 5:18 बजे यानी भारतीय समय के मुताबिक, शाम 6:48 बजे पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। वहीं, एक्टर ट्रेसी एलिस रॉस और एक्टर-कॉमेडियन लेस्ली जॉर्डन 94वें ऑस्कर अवार्ड को होस्ट करेंगे। वो 23 अकादमी अवॉर्ड श्रेणियों में नॉमिनेशन का ऐलान करेंगे।
इन मूवी में से एक को बेस्ट फिल्म का मिल सकता है खिताब
इसे ऑस्कर डॉट कॉम, ऑस्कर डॉट ओआरजी और फिल्म अकादमी के डिजिटल प्लेटफॉर्म (ट्विटर, यूट्यूब और फेसबुक) पर लाइव देखा जा सकता है। केनेथ ब्रानघ की ‘बेलफास्ट’,जेन कैंपियन की ‘द पावर ऑफ द डॉग’, रेनाल्डो मार्कस ग्रीन की टेनिस बायोपिक ‘किंग रिचर्ड’ बेस्ट फिल्म के लिए नॉमिनेट किया गया है। स्टीवन स्पीलबर्ग की ‘वेस्ट साइड स्टोरी’ रीमेक और पॉल थॉमस एंडरसन की ‘लीकोरिस पिज्जा’ और डेनिस विलेन्यूवे की साइंस फिक्शन ‘ड्यून’ को अवार्ड मिलने की खबर हैं।
इन डायरेक्टर में से एक को मिल सकता है अवॉर्ड
ऑस्कर अवार्ड के लिए जेसिका चैस्टन, ओलिविया कोलमैन, निकोल किडमैन, पेनेलोप क्रूज, क्रिस्टिन स्टीवर्टर्ट को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया है। वहीं, स्टीवन स्पिलबर्ग, जेन कैम्पियन, पॉल थॉमस एंडरसन को बेस्ट डायरेक्टर के लिस्ट में चुना गया है। 94वां ऑस्कर अवॉर्ड लॉस एंजिल्स में 27 मार्च को डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जाएगा और एबीसी पर और दुनिया भर में 200 से अधिक जगहों में इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा।
और पढ़ें:
KANGANA RANAUT के LOCK UPP में कैद होंगी शहनाज गिल, ये मशहूर लेखक भी लेंगे एंट्री !
SHILPA SHETTY का हाथ थामे नजर आईं शहनाज गिल, ग्लैमरस अवतार में दोनों ने फैंस पर गिराई बिजलिया