Uunchai:अमिताभ बच्चन के सामने नर्वस हो गई थीं परिणीति चोपड़ा, साझा किया पूरी कास्ट संग काम का अनुभव

'ऊंचाई'  के मशहूर कलाकारों के साथ काम करने पर परिणीति चोपड़ा  ने कहा कि उन्होंने हर एक दिग्गज कलाकार से कुछ न कुछ सीखा है। एक्ट्रेस ने इस फिल्म में पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन साझा की है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. हरफ़नमौला अदाकारा परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) की अगली फिल्म 'ऊंचाई' (Uunchai) में अभिनय कर रही हैं। उनकी मानें तो इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अनुपम खेर (Anupam Kher), बोमन ईरानी (Boman Irani), डैनी डेन्जोंगपा (Danny Denzongpa), नीना गुप्ता (Neena Gupta) और सारिका (Sarika) जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम करने का मौका पाकर वे खुद को धन्य महसूस कर रही हैं।

'ऊंचाई मेरी ज़िंदगी की सबसे खास फिल्म'

Latest Videos

परिणीति कहती हैं, ''ऊंचाई मेरी ज़िंदगी की सबसे खास फिल्मों में से एक बनने जा रही है। क्योंकि मुझे फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला है। हर दिन मैं सेट पर जाने और इन प्रतिभाशाली अदाकारों से कुछ नया सीखने के लिए बहुत उत्साहित रहती थी। उनका जुनून, उनकी लगन, अपने काम के प्रति उन्क्के डेडिकेशन ने मुझे ना केवल एक बेहतर एक्ट्रेस, बल्कि बेहतर इंसान बनने के लिए भी प्रेरित किया है।"

लंबे समय से करना चाहती थीं अनुपम संग काम

परिणीति ने इस बातचीत में फिल्म से जुड़े हर दिगज कलाकार के बारे में अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा "जब मुझे पता चला कि अनुपम खेर सर कलाकारों में शामिल होंगे तो मैं बहुत खुश थी, क्योंकि वे फ़िल्म इंडस्ट्री में मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक हैं और जब से हमने 'दावत-ए-इश्क' में साथ काम किया है, तब से मैं उनके साथ काम करना चाह रही थी।"

नीना गुप्ता के साथ दोबारा मौका मिला

बकौल परिणीति, "संदीप और पिंकी फरार के बाद मुझे नीना जी के साथ फिर से काम करने का मौका मिला।  उनके अंदर हुनर कूट-कूटकर भरा हुआ है और सेट पर उनके साथ काम करना हमेशा मज़ेदार होता है। सारिका मैम सेट पर मौजूद सबसे अच्छे लोगों में से एक थीं और हमेशा सभी का ध्यान रखती थीं।"

अमिताभ बच्चन के सामने हो गई थीं नर्वस

परिणीति ने महानायक के साथ अपने काम का अनुभव साझा करते हुए कहा, "अमिताभ बच्चन सर के यह साथ मेरा पहला अनुभव था और इतने महान कलाकार को देखते हुए मैं शुरुआत में थोड़ी नर्वस थी। क्योंकि वे सदी के महानायक हैं, लेकिन उनके साथ काम करना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा था।" उन्होंने आगे बोमन ईरानी के बारे में बताया और कहा, "मैंने बोमन सर के साथ लगातार 4 साल एक विज्ञापन के लिए काम किया है। उन्होंने हर बार अपनी विभिन्नतापूर्ण अदाकारी से मुझे अचंभित किया है। हमेशा उनके चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान रहती है।"

डैनी डेन्जोंगपा के साथ ज्यादा सीन नहीं

परिणीति आगे कहती हैं, "डैनी डेन्जोंगपा सर के साथ मेरे ज़्यादा सीन नहीं थे। लेकिन मुझे उनसे मिलने का जितना भी वक़्त मिला, उसमें मुझे पता लगा कि वे कितने अद्भुत इंसान हैं और बेहद ही विनम्र हैं।"

सभी कलाकारों से कुछ ना कुछ सीखा

परिणीति ने बताया, "मैंने इन सभी दिग्गज कलाकारों से कुछ न कुछ सीखा, मिस्टर बच्चन का विनम्र स्वभाव, नीना जी का सकारात्मक रवैया, सारिका मैम का सहज अदाकारी का हुनर, अनुपम सर से अदाकारी की कला का जुनून और कैमरे के सामने बोमन सर के द्वारा पक्के इरादे के साथ किया गया हर एक सीन।  'ऊंचाई' दोस्ती पर आधारित फिल्म है और मैं उनके साथ काम करके बहुत धन्य महसूस करती हूं, जिन्होंने मुझे दोस्ती का असली अर्थ सिखाया। मैं बस उन्हें दूर से ही देखती रहती थी और बहुत धन्य और सुखद महसूस करती थी।"

सूरज बड़जात्या का शुक्रिया अदा किया

परिणीति ने यह मौका देने के लिए सूरज बड़जात्या को शुक्रिया अदा किया। वे कहती हैं, "मैं सचमुच सूरज सर को तहे-दिल से धन्यवाद कहना चाहती हूं कि मुझे यह फिल्म दी गई। क्योंकि मुझे फ़िल्म इंडस्ट्री के उन दिग्गज कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला, जिनके पास कुल मिलाकर 340 वर्षों का अनुभव है।"

सूरज बड़जात्या के निर्देशन में और राजश्री प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी 'ऊंचाई' 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।

और पढ़ें...

फिर तहलका मचाएगी 'STREE', श्रद्धा कपूर ने किया 2018 की सबसे फायदेमंद फिल्म के पार्ट-2 का एलान

जया बच्चन ने नातिन नव्या से कहा- तुम बिन ब्याही मां बन जाओगी, तो भी मुझे दिक्कत नहीं है

'4 छोटी फिल्मों ने कमा लिए 800 करोड़, क्या आप अंधे-बहरे हैं', बॉलीवुड पर भड़के विवेक अग्निहोत्री

'कांतारा' ने तोड़ा 'KGF' की कमाई का रिकॉर्ड, Box Office पर 1462% से ज्यादा के फायदे में पहुंची

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute