फोन भूत-मिली और Double XL में होगी BOX OFFICE जबरदस्त भिंड़त, जानें कौन पड़ेगा किस पर भारी

Published : Nov 04, 2022, 07:56 AM ISTUpdated : Nov 04, 2022, 08:13 AM IST
फोन भूत-मिली और Double XL में होगी BOX OFFICE जबरदस्त भिंड़त, जानें कौन पड़ेगा किस पर भारी

सार

आज यानी शुक्रवार 4 नवंबर को तीन फिल्में फोन भूत,मिली और डबल एक्सएल सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। अलग-अलग जोनर की इन फिल्मों को लेकर ट्रेड एनालिस्ट्स से प्रीडिक्शन किया है कौन किस पर भारी पड़ सकता है।   

एंटरटेनमेंट डेस्क. आज यानी 4 नवंबर को सिनेमाघरों में तीन फिल्म फोन भूत (Phone Bhoot), मिली (Mili) और डबल एक्सएल (Double XL) एक साथ रिलीज हो रही है। तीनों ही फिल्मों का जोनर डिफरेंट है और हर एक की कहानी दूसरे से काफी अलग है। जहां फोन भूत कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की एक हॉरर कॉमेडी है, वहीं जाह्नवी कपूर ( Janhvi Kapoor) की मिली एक फ्रीजर के अंदर फंसी महिला का सर्वाइवल थ्रिलर है, जो अपने जीवन के लिए लड़ रही है। दूसरी ओर, डबल एक्सएल, एक सोशल मैसेज देने वाली फिल्म है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और हुमा कुरैशी ( Huma Qureshi) हैं। चूंकि तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे का मुकाबला करेंगी, इसलिए तीनों के बीच कॉम्पिटीशन देखने को मिलेगा। लेकिन इसमें से बाजी कौन मार सकता है ट्रेड एनालिस्ट्स से प्रीडिक्शन किया हैं।


खास नहीं रहा इस साल बॉक्स ऑफिस
पिछले कुछ महीनों पर नजर डाले तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का प्रदर्शन खास नहीं रहा है। जिन बड़ी फिल्मों से सबसे ज्यादा उम्मीदें थी वो ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। वहीं, लो बजट फिल्मों ने अच्छा परफॉर्म किया। 4 नवंबर को फोन भूत, मिली और डबल एक्सएल एक साथ रिलीज हो रही है। ट्रेड एक्सपर्ट गिरीश जौहर का कहना है कि फिल्में एकसाथ रिलीज की जा रही है और ये अच्छी बात भी है। अगर मेकर्स ने फिल्मों की मार्केटिंग अच्छी की होती तो ये इनका बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती कलेक्शन अच्छा होता। अगर फिल्में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल होती तो ये फिल्म इंडस्ट्री बेहतर साइन होता,  लेकिन ऐसे हो नहीं पाया।


कैटरीना कैफ मार सकती है बाजी
ट्रेड एक्सपर्ट गिरीश जौहर का कहना है कि फोन भूत पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी बढ़त बना सकती है। उन्होंने कहा हिंदी मार्केट में फोन भूत टॉप पर रैंक कर सकती है। इस फिल्म का प्रमोशन काफी हाई लेवल पर किया गया और लोगों में इस फिल्म को लेकर अवेयरनेस भी है। उन्होंने प्रीडिक्ट किया ये फिल्म ओपनिंग डे पर 2 करोड़ रुपए का बिजनेस करेंगी। वहीं, जाह्नवी कपूर की फिल्म मिली को उन्होंने दूसरे नंबर पर रखा है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म के प्रमोशन पर भी ध्यान दिया गया और ये फिल्म ओपनिंग डे पर 1 करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती हैं। वहीं उन्होंने बताया कि डबल एक्सएल को 60-75 लाख रुपए की ओपनिंग मिल सकती है। 

 

ये भी पढ़ें
FLOP की लिस्ट में नंबर 1 पर अक्षय कुमार, BOX OFFICE पर पीटे आमिर-रणवीर-शाहिद भी, करोड़ा का घाटा

दुनिया में सबसे ज्यादा कमाने वाली 10 फिल्में, TOP में एक भी इंडियन नहीं, इसका अभी तक नहीं टूटा रिकॉर्ड

बुरी तरह पिटीं शाहरुख खान की ये 8 फिल्में, BOX OFFICE पर हाल देख इज्जत बचाना हुआ मुश्किल

एक्शन-थ्रिलर-रोमांस सबकुछ था फिर भी इस साल BOX OFFICE पर पिटीं ये 8 फिल्में, जानें कहां चूके

PREV

Recommended Stories

Tere Ishk Mein BO Collection Day 8: फिल्म 100 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?
Dhurandhar बनी 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर, इन 2 फिल्मों को छोड़ बाकी सबको पछाड़ा