Box Office Clash: अक्षय कुमार से पंगा लेने के मूड में साउथ का ये सुपरस्टार, देखने मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत

Published : Sep 27, 2021, 02:38 PM ISTUpdated : Sep 27, 2021, 02:40 PM IST
Box Office Clash: अक्षय कुमार से पंगा लेने के मूड में साउथ का ये सुपरस्टार, देखने मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत

सार

जैसे ही महाराष्ट्र सरकार ने घोषणा की कि 22 अक्टूबर से सिनेमाघर खुल जाएंगे वैसे ही फिल्ममेकर्स से अपनी फिल्मों की रिलीज डेट धड़ाधड़ अनाउंस कर दी। बीते दो दिन में ही करीब 20 फिल्मों की रिलीज डेट सामने आई है। 

मुंबई. जैसे ही महाराष्ट्र सरकार ने घोषणा की कि 22 अक्टूबर से सिनेमाघर खुल जाएंगे वैसे ही फिल्ममेकर्स से अपनी फिल्मों की रिलीज डेट धड़ाधड़ अनाउंस कर दी। बीते दो दिन में ही करीब 20 फिल्मों की रिलीज डेट सामने आई है। हालांकि, सोमवार को भी कुछ मच अवेटेड फिल्म की रिलीज डेट सामने आई है। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। फिल्म अगले साल रिलीज 11 अगस्त को रिलीज होगी। रिलीज डेट घोषित करने के साथ अब प्रभास, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से सिनेमाघर में भिड़ते नजर आएंगे। दरअसल, अक्षय की फिल्म रक्षाबंधन (Rakshabandhan) भी अगले साल 11 अगस्त को ही रिलीज होगी। 


400 करोड़ी फिल्म है आदिपुरुष
रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास की आदिपुरुष का बजट 400 करोड़ रुपए हैं। फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान, कृति सैनन, सनी सिंह नजर आएंगे। सैफ इस फिल्म में निगेटिव रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म को ओम राउत डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम समेत कुल 5 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। बता दें कि फिल्म में जहां प्रभास राम का रोल करेंगे तो वहीं लंकापति रावण के किरदार में सैफ नजर आएंगे। फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे।


भाई-बहनों के बीच स्पेशल बॉन्डिंग दिखेंगी रक्षाबंधन में
आपको बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन को आनंद एल राय निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर लीड रोल प्ले कर रही है। बता दें कि पहले ये फिल्म इसी साल 5 नवंबर को रिलीज होने वाली थी। अक्षय कुमार ने अगस्त में इस फिल्म का पोस्टर शेयर किया था और बताया था कि ये फिल्म एक भाई और बहनों के बीच के स्पेशल बॉन्ड की कहानी होगी। फिल्म में अक्षय कुमार की ऑनस्क्रीन सिस्टर का रोल सहेजमीन कौर, दीपिका खन्ना, सादिया खातीब और स्मृथि श्रीकांत प्ले कर रही हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय एक के बाद एक कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। उनकी सूर्यवंशी, बच्चन पांडेय, अतरंगी रे, पृथ्वीराज जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं।

ये भी पढ़े- आमिर खान ने तलाक क्या दिया ऐसी हो गई पत्नी किरण राव की हालत, सफेद हो गए बाल, पहचानना हुआ मुश्किल

ये भी पढ़े- पति के जेल से छूटने के बाद निकले शिल्पा शेट्टी के जज्बात, जिंदगी के एक बड़े फैसले को लेकर हुईं कन्फ्यूज

ये भी पढ़े- आखिर किससे छुपते-छुपाते सलमान खान पहुंचे मुंबई, हैट-मास्क लगाए तेजी से चलते आए नजर, इन्हें भी देखा गया

ये भी पढ़े- तो क्या यहां 7 फेरे लेकर कपूर खानदान की बहू बनेंगी आलिया भट्ट, BF रणबीर संग तलाश रही वेडिंग डेस्टिनेशन

ये भी पढ़े- उस रात नशे में धुत लड़खड़ाते हुए श्रीदेवी के कमरे में घुस गए थे संजय दत्त, कांप गई थी उस मंजर को देख

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी
Dharmendra-Hema Malini की शादी के वक्त कितने साल के थे सनी देओल और उनके 3 भाई-बहन?