पहली बार Amitabh Bachchan संग काम कर एक्साइटेड है ये साउथ सुपरस्टार, इस प्रोजेक्ट में दोनों आएंगे नजर

अमिताभ बच्चन और साउथ सुपरस्टार प्रभास ने वैजयंती मूवीज की अपकमिंग फिल्म प्रोजेक्ट के (Project K) के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। ये पहली बार है जब दो सुपरस्टार एक साथ स्क्रीन शयर करते नजर आएंगे। 

मुंबई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) ने वैजयंती मूवीज की अपकमिंग फिल्म प्रोजेक्ट के (Project K) के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। ये पहली बार है जब दो सुपरस्टार एक साथ स्क्रीन शयर करते नजर आएंगे। आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन नेशनल अवॉर्डी फिल्ममेकर नाग अश्विन कर रहे है, जिन्हें उनकी तमिल फिल्म महनती के लिए जाना जाता है। रिपोर्ट्स की मानें तो हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में प्रोडक्शन टीम ने एक पूरी नई दुनिया बना दी है। फिल्म के दमदार प्रोडक्शन को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि दर्शकों को एक शानदार फिल्म देखने को मिलेगा। इस प्रोजेक्ट में बिग बी और प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी है। बिग बी और प्रभास ने जब से अपने सोशल मीडिया के जरिए शूटिंग की डिटेल अपडेट की है तब से उनके फैन्स काफी उत्साहित है। 


बिग बी ने लिखा था
अमिताभ बच्चन ने अपना ट्विटर पर लिखा था- पहला दिन, पहला शॉट, बाहुबली प्रभास के साथ पहली फिल्म और उनकी प्रतिभा, उनकी अत्याधिक विनम्रता और चारों तरफ फैली उनकी शख्सियत के साथ रहना सम्मान की बात है, सीखने के लिए आत्मसात रहना। वहीं, प्रभास ने इंस्टाग्राम पर अमिताभ बच्चन की 1975 आई फिल्म दीवार की एक फोटो शेयर कर लिखा था- ये मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। महान @amitabhbachchan सर के साथ आज #Project K का पहला शॉट पूरा किया। हैदराबाद में शूटिंग करने के बाद जब दीपिका वापस लौटी थीं तो उन्होंने कहा था कि वो जल्द ही यहां वापस आना चाहती हैं। फिल्म की रिलीज की बात करें तो ये 2023 में रिलीज हो सकती है। 

Latest Videos


79 की उम्र में भी फिल्मों में बिजी 
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन 79 साल के है और इस उम्र में भी वे फिल्मों में काफी एक्टिव है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए बताया था कि उनकी फिल्म झुंड 4 मार्च को रिलीज हो रही है। उन्होंने पोस्टर शेयर कर लिखा था- इस टोली से मुकाबला करने के लिए रहो तैयार। हमारी टीम आ रही है। #Jhund रिलीज हो रही है 4 मार्च को थिएटर्स में। वर्कफ्रंट की बात करें तो वे अयान मुखर्जी की ब्रम्हास्त्र में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा उनके गुडबाय, द इंटर्न, ऊंचाई जैसी कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है। वे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रम्हास्त्र में भी नजर आएंगे। पिछले साल वे फिल्म चेहरे में नजर आए थे। 


- बात प्रभास के वर्कफ्रंट की करें तो वे फिल्म राधे श्याम में पूजा हेगड़े के साथ नजर आएंगे। ये फिल्म 18 मार्च को रिलीज होगी। इसके अलावा वे सैफ अली खान और कृति सेनन के साथ फिल्म आदि पुरुष में भी दिखेंगे। 

 

ये भी पढ़ें
Afsana Khan Wedding: नारंगी जोड़ा और हैवी ज्वैलरी में खूबसूरत दिखी दुल्हनिया, शादी की Inside Photos

जिंदगीभर खराब रहे Kareena Kapoor के चाचा के अपने पिता संग रिश्ते, फिल्मों के साथ पर्सनल लाइफ भी हुई फेल

Akshay Kumar की फिल्म Bachchan Paandey के वो फैक्ट्स जो हर कोई जानना चाहेगा, एक बात घूमा देगी माथा

Jiah Khan Birth Anniversary: अमेरिका में जन्मीं और ब्रिटेन में पली जिया खान ने इस वजह से बदल दिया था असली नाम

2 बेटियों के पिता हैं Farhan Akhtar, जानें क्यों टूटी थी पहली शादी और क्या करती है Ex वाइफ Adhuna

Sajid Nadiadwala Birthday: इस नाम से बुलाते हैं दिव्या भारती को प्रोड्यूसर के बच्चे, सालों बाद खुला था राज

ऐसी हालत में सड़क किनारे मरी मां के पास रोती मिली थी Salman Khan की बहन, अब रहती है करोड़ों के बंगले में

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December