Priyanka Chopra का दीवाना था एक बच्चा, घंटों घर के बाहर रहता था खड़ा, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

प्रियंका ने कहा कि ये उस वक्त की बात है जब वो मुंबई में रहती थीं। उन्होंने कहा कि ये अनोखा नहीं था बल्कि थोड़ा डरावना था, लेकिन बाद में ये काफी अच्छा रहा। प्रियंका ने बताया कि ये बच्चा एक बोर्डिंग स्कूल में था और वह छठी क्लास में था। 

मुंबई. इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा की जबरदस्त फैन फॉलोविंग हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिल्म द मैट्रिक्स रिसरेक्शन (The Matrix Resurrections) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में उनके काम की खूब तारीफ हो रही है। निक जोनस (Nick Jonas) ने अपनी वाइफ प्रियंका को ना सिर्फ इस मूवी के लिए बधाई दी, बल्कि उन्हें उनपर गर्व भी है। अपने इंस्टा स्टोरी पर निक ने अपनी फिलिंग साझा की। वहीं अदाकारा अपने फिल्म का प्रमोशन खूब जोरशोर से कर रही हैं। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने पॉपुलर ग्रेजिया यूके मैगजीन को इंटरव्यू दिया। जिसमें मूवी के साथ-साथ अपने पर्सनल लाइफ के कुछ वाकये को भी साझा किया। इंटरव्यू में उन्होंने अपने अनोखे फैन का जिक्र किया। प्रियंका ने बताया कि एक छठी क्लास का बच्चा था जो उनको पसंद करता था। 

प्रियंका ने कहा कि ये उस वक्त की बात है जब वो मुंबई में रहती थीं। उन्होंने कहा कि ये अनोखा नहीं था बल्कि थोड़ा डरावना था, लेकिन बाद में ये काफी अच्छा रहा। प्रियंका ने बताया कि ये बच्चा एक बोर्डिंग स्कूल में था और वह छठी क्लास में था। वो हर वीकेंड स्कूल में बताता कि वो अपने परिवार से मिलने जा रहा है और घर पर कहता कि वो अपने दोस्तों के साथ बाहर है। लेकिन हकीकत में वो मेरे घर के सामने आ जाता था और घंटों घर के बाहर खड़े होकर मेरी कार का इंतजार करता था।

Latest Videos

प्रियंका ने बच्चे को बुलाकर पूरा माजरा समझा

अदाकारा ने आगे बताया, 'एक दिन सिक्योरिटी गार्ड ने मुझे फोन करके उसके बारे में बताया और कहा कि वो हर हफ्ते यहां घूमता रहता है। फिर मुझे लगा कि ये क्या हो रहा है एक बार जब मैं घर पर थी तो मैंने उसे ऊपर बुलाया और बात की।' ये पागलपन नहीं था बल्कि बहुत ही खूबसूरत था। 

जोया अख्तर की फिल्म में नजर आएंगी पीसी

बात अगर बॉलीवुड में प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की करे तो जल्द ही वो जोया अख्तर की अपकमिंग फिल्म 'जी ले ज़रा' में नज़र आएंगी, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ भी दिखाई देंगी। इसके अलावा उनके पास हॉलीवुड  के कई प्रोजेक्ट हैं, जिसपर वो काम कर रही हैं।

और पढ़ें:

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Gogi ने मनाया अपना 20वां बर्थ डे, शो के पुराने साथी ने जमाया रंग

Dharmendra ने पहले खूबसूरत बेटे Bobby Deol की शेयर की फोटो, फिर मांगी माफी, जानें आखिर क्या है माजरा

क्या Hrithik Roshan इस हॉलीवुड एक्ट्रेस संग कर रहे किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम, ये फोटोज हैं सबूत

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा