
मुंबई. गुजरे जमाने के एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) चाहे सिल्वर स्क्रीन से दूर है लेकिन वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे आए दिन फैन्स के लिए कोई न कोई फोटोज शेयर करते है और उनसे अपने दिल की बात भी कहते हैं। इसी बीच उन्होंने अपने ट्वीटर पर छोटे बेटे बॉबी देओल (Bobby Deol) की एक रियर फोटो शेयर की। अपनी पोस्ट में उन्होंने बेटे को खूबसूरत कहा और उसे लेकर चिंता भी जताई। फोटो पर फैन्स के अपने रिएक्शन दिए और इसके बाद उन्होंने माफी भी मांगी। धर्मेंद्र ने बॉबी की फोटो शेयर कर लिखा- यह चेहरा… अपना ख्याल नहीं रखता। उन्होंने आगे लिखा- अपने खूबसूरत बॉबी को कभी-कभी समझाने के लिए ऐसी फोटो पोस्ट कर देता हूं ताकि वो हमेशा अपना ख्याल रखे। दोस्तों, मैं खुश हूं कि ऐसे प्यारे बच्चों का पिता हूं। उनके ट्वीट पर फैन्स ने खूब कमेंट्स किए। फैन्स का प्यार देखकर उन्होंने लिखा- आज जाने क्यों एक साथ कई ट्वीट कर दिए. दोस्तों आपको बोर करने के लिए सॉरी।
फॉर्महाउस में गुजारते है ज्यादा वक्त
बता दें कि 85 साल के धर्मेंद्र का ज्यादातर वक्त उनके फार्महाउस पर ही गुजरता है। प्रकृति के खूबसूरत नजारों के बीच लोनावला में स्थित इस फॉर्महाउस से धर्मेन्द्र अक्सर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं। कुछ दिनों हाल धर्मेन्द्र ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अपने फॉर्महाउस में मजदूरों के बीच काम करते नजर आए थे। इस दौरान धर्मेन्द्र बीच-बीच में अपने मजदूरों को सलाह देते भी नजर आते हैं। कुछ महीनों पहले धर्मेन्द्र ने एक और वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अपने फॉर्महाउस के गार्डन में बैठकर मैथी के पराठे खाते नजर आए थे।
धर्मेंद्र की 2 शादियां
धर्मेंद्र ने 2 शादियां की और वो पिछले कई सालों से दोनों पत्नियों के साथ बैलेंस बनाकर चल रहे हैं। धर्मेंद्र की पहली शादी 19 साल की उम्र में हुई थी। 1954 में उन्होंने प्रकाश कौर से शादी की थी। इस शादी से उन्हें 4 बच्चे अजय सिंह यानी की सनी देओल, विजय सिंह यानी बॉबी देओल और दो बेटियां विजेता, अजेता हैं। उन्होंने दूसरी शादी हेमा मालिनी से की। इस शादी से उन्हें दो बेटियां हैं। ईशा और आहना। ईशा फिल्मों में काम कर चुकी हैं और फिलहाल अपनी फैमिली के साथ वक्त बीता रही हैं और फिल्मों से दूर हैं। वहीं, आहना ने कभी भी फिल्मों में काम करने की नहीं सोची। वे एक बेहतरीन क्लासिकल डांसर है।
- बात बॉबी देओल का करें तो कम ही लोग जानते होंगे कि बॉबी देओल 1977 में रिलीज हुई पापा धर्मेन्द्र की फिल्म (धरमवीर) में काम कर चुके हैं। इस फिल्म से उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में बॉबी ने यंग धर्मेन्द्र का रोल निभाया था। उस वक्त उनकी उम्र महज 8 साल थी। बॉबी डेब्यू फिल्म बरसात के बाद बैक-टू-बैक बॉबी गुप्त, और प्यार हो गया, करीब, सोल्जर, दिल्लगी, अपने और यमला पगला दीवाना जैसी कई फिल्मों में नजर आए हैं।
ये भी पढ़ें-
Don 2 @ 10: जब Shahrukh Khan की बढ़ी थी Priyanka Chopra से नजदीकियां, फिर पत्नी ने उठाया था ऐसा कदम
अंदर से इतना आलीशान है TV के 'जमाई राजा' Ravi Dubey का ड्रीम होम, घर की एंट्री पर है एक शानदार बार
Round Up 2021: Salman Khan से लेकर Ajay Devgn सहित इन सेलेब्स की फिल्में जो इस साल साबित हुई फिसड्डी
देर रात छुपते-छुपाते Siddharth Malhotra से मिलने पहुंची Kiara Advani, पहन रखे थे इतने छोटे कपड़े
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।