
मुंबई. अश्लील फिल्में बनाने और उसे ऐप पर अपलोड करने के मामले में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुश्किलें फिर बढ़ती नजर आ रही हैं। बॉम्बे हाईकोर्ट ने पोर्न फिल्म रैकेट मामले में उनकी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। कुंद्रा ने कोर्ट से कहा था कि उनकी प्रोडक्शन कंपनी के बनाए वीडियोज इरॉटिक जरूर थे लेकिन उन्हें पोर्न नहीं माना जाना चाहिए। हालांकि कोर्ट ने उनकी ये दलील नहीं मानी है। राज कुंद्रा के अलावा पूनम पांडे (Poonam Pandey) और शर्लिन चोपड़ा (Sharlin Chopra) सहित 6 लोगों ने अग्रिम जमानत के लिए ये याचिका लगाई थी। कुंद्रा को इससे पहले इसी साल जुलाई में पोर्न फिल्म के ही एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसकी जांच मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा की गई थी।
बढ़ाई गई अंतरिम सुरक्षा
जस्टिस एन डब्ल्यू साम्ब्रे ने इन सभी आरोपियों की किसी भी कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए अंतरिम सुरक्षा को 4 सप्ताह के लिए बढ़ा दी है। राज कुंद्रा के वकीलों प्रशांत पी पाटिल और स्वप्निल अंबुरे द्वारा कोर्ट में पेश किए गए दस्तावेजों में कहा गया है कि उनके खिलाफ अभियोजन का एकमात्र आरोप शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे के कथित व्यक्तिगत वीडियो के संबंध में है, जो मामले में सह-आरोपी हैं।
62 दिन तक जेल में बंद रहे राज कुंद्रा
बता दें कि राज कुंद्रा को मुंबई क्राइम ब्राच ने 19 जुलाई को पोर्न फिल्में बनाने के केस में गिरफ्तार किया था। इसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने अदालत में राज कुंद्रा के खिलाफ 1500 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी। करीब 62 दिन बाद राज कुंद्रा जमानत पर जेल से छूटे हैं। राज कुंद्रा पर अश्लील कंटेंट बनाने और उन्हें Hotshot नाम के ऐप पर अपलोड करने के साथ ही कई स्ट्रगलिंग एक्ट्रेसेस को ब्लैकमेल करने के भी आरोप हैं। जेल से बाहर आने के बाद कुंद्रा की कुछ फोटोज सामने आई थी, जिसमें उनका लुक एकदम चेंज नजर आ रहा था। उनके बाल थोड़े सफेद हो गए हैं। इतना ही नहीं 2 महीने जेल में रहने के बाद उनका वजन भी कम हो गया है। जेल से बाहर आते ही है वे फूट-फूटकर रोने लगे थे।
कुंद्रा ने किया था दावा
बता दें कि पोर्नोग्राफी केस में फंसे कुंद्रा ने दावा किया था कि उन्हें बलि का बकरा बनाया जा रहा है। वहीं, उनकी गिरफ्तारी के बाद शिल्पा की मुश्किलें भी काफी बढ़ गई थीं। इस दौरान उन्होंने खुद को घर में बंद कर लिया था और किसी से मिलने के लिए भी तैयार नहीं थी। हालांकि, मामले की पूछताछ करने पुलिस उनके घर भी पहुंची थी। बता दें कि कुंद्रा पर अश्लील कंटेंट बनाने और उसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने के गंभीर आरोप लगे थे। पति को जमानत मिलने के बाद शिल्पा ने सोशल मीडिया पर पहली पोस्ट शेयर की। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इंद्रधनुष की फोटो के साथ एक राइटर को कोट करते हुए लिखा- इंद्रधनुष का अस्तित्व ये बताने के लिए है कि एक बुरे तूफान के बाद भी खूबसूरत चीजें हो सकती हैं।
ये भी पढ़ें -
जब Akshay Kumar के कारण Twinkle Khanna को थप्पड़ मारने वाला था ये एक्टर, इस वजह से हो गया था खफा
इसलिए Abhishek Bachchan ने बढ़ाया इतना वजन, पति को इस हालत में देख ऐसा था Aishwarya Rai का रिएक्शन
Rakhi Sawant Birthday: दूसरों की जूठन खाकर हुई बड़ी, नाचने पर पिटाई करते थे मामा, सहे ऐसे-ऐसे दर्द
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।