राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर आई बेटी अंतरा, जानें किसको और क्यों कहा शुक्रिया

राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद उनकी बेटी अंतरा श्रीवास्तव बुधवार रात पहली बार सोशल मीडिया पर ऑनलाइन आईं। इस मौके पर उन्होंने कुछ स्टोरीज शेयर करते हुए कुछ लोगों को धन्यवाद कहा। जानिए क्यों....

एंटरटेनमेंट डेस्क. कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं। गुरुवार को दिल्ली स्थित निगमबोध घाट पर उनकर अतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर मौजूद राजू के सभी चाहने वालों की आंखें नम थीं। उनके परिवार और दोस्तों के लिए यह सबसे मुश्किल वक्त है। इसी बीच राजू की बेटी अंतरा ने सोशल मीडिया पर उन सभी लोगों को धन्यवाद कहा है जिन्होंने राजू के निधन पर शोक जताया है।

और पढ़ें: 'देख भाई देख' से लेकर 'शक्तिमान' जैसे शोज में नजर आए थे राजू श्रीवास्तव, क्या आपने किया था नोटिस?

Latest Videos

निधन पर शोक जताने वाले को कहा थैंक्यू
अंतरा ने बुधवार देर रात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें स्टोरी पर शेयर कीं। ये वो पोस्ट हैं जिनमें राजू के निधन पर उनके फैंस और जान-पहचान वालों ने शोक जताया था। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से अंतरा ही राजू से जुड़ी सारी अपडेट सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही थीं।

और पढ़ें: राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर लेने एम्स पहुंचीं पत्नी शिखा, गुरुवार को दिल्ली में ही होगा अंतिम संस्कार

इन्होंने दी थी अंतरा को संतावना
अंतरा ने अपनी स्टोरीज में एक्ट्रेस दिविता जुनेजा, जूही सोनी बब्बर, आरजे अभिनंदन सिंह, कोमल बचतवाल, डायरेक्टर जेपी दत्ता की बेटी सिद्दी दत्ता और फिल्ममेकर कजरी बब्बर को धन्यवाद कहा। इन सभी ने राजू के निधन पर शोक जताते हुए अंतरा को संतावना दी थी।

और पढ़ें: राजू श्रीवास्तव के मुताबिक इस वजह से फेमस हुए कपिल शर्मा, उनके शो को लेकर कही थी यह बड़ी बात

ये सेलेब्स भी जता चुके हैं शोक
इससे पहले राजू से जुड़े कई कलाकार और मशहूर सेलेब्स समेत कई पॉलिटिशियंस राजू के निधन पर शोक जता चुके हैं। इनमें पीएम मोदी से लेकर अक्षय कुमार, अजय देवगन और आमिर खान जैसे कलाकार शामिल हैं।

42 दिनों तक लड़ी जिंदगी की जंग
बता दें कि दिल्‍ली के एम्‍स में लगभग 42 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करने के बाद राजू ने बुधवार सुबह अंतिम सांस ली थीं। उन्‍हें 10 अगस्त की सुबह दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद से वो वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रहे थे। बीच-बीच में कुछ उम्मीद जगाने वाली खबरें आती रहती थीं, पर अंत में सबको हंसाने वाला रुला गया।

ये खबरें भी पढ़ें...

कभी बिकिनी पहनने पर घर में हुआ था विवाद, आज सनी लियोन को टक्कर देती है शाहरुख खान की यह ऑनस्क्रीन बेटी

इन फिल्मों में नजर आए राजू श्रीवास्तव, कभी गोविंदा को चाकू दिखाकर धमकाया तो कभी सनी देओल संग रिक्शा चलाया

Exclusive Interview: 'करोड़पति बनना मेरी जिद थी, 22 साल में 4 बार सपना टूटा पर कभी हार नहीं मानी'

Share this article
click me!

Latest Videos

'अगर हमारे सांसद उठा देते राहुल गांधी पर हाथ तो?' संसद की घटना पर किरेन रिजिजू ने पूछे सवाल
Kiren Rijiju: 'हमारे पास संख्या, हम दबने वाले नहीं, कांग्रेस सदन और देश से माफी मांगे' #Shorts
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस
'जला दी दुकान, खत्म हुआ व्यापार' बुजुर्ग ने बताई संभल की 1978 दंगे की आपबीती । Sambhal Mandir Murti