राजू श्रीवास्तव को लेकर शेखर सुमन ने लिखा- अच्छी खबर नहीं है, सुनील पॉल ने भी दिया बड़ा अपडेट

Published : Aug 18, 2022, 07:22 PM ISTUpdated : Aug 18, 2022, 08:13 PM IST
राजू श्रीवास्तव को लेकर शेखर सुमन ने लिखा- अच्छी खबर नहीं है, सुनील पॉल ने भी दिया बड़ा अपडेट

सार

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के फैन्स के लिए अच्छी खबर नहीं है। उनके खास दोस्त शेखर सुमन ने ऐसा ही कुछ ट्वीट किया है, जिसके बाद लोग अनुमान लगा रहे हैं कि कहीं उनके चहेते कलाकार को कुछ हो तो नहीं गया। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) दिल्ली एम्स में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। इस बीच उनके दोस्त शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने सोशल मीडिया पर ऐसा कुछ लिख दिया है, जिससे राजू के फैन दुखी हो गए हैं। शेखर सुमन ने अपने हालिया ट्वीट में हाथ जोड़ने वाली इमोजी के साथ लिखा है, "अच्छी खबर नहीं है।" इसके बाद ट्विटर यूजर्स चिंतिंत हो गए हैं और शेखर से ऐसा ना कहने की अपील कर रहे हैं।

लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

शेखर के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने लिखा है, "खैर, जो हुआ,  उसे हमें स्वीकार करना होगा।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "सर ऐसा मत कहिए।" एक यूजर का कमेंट है, "मुझे उम्मीद है कि राजू सर ठीक होंगे।" एक यूजर का कमेंट है, "दुखद खबर, उनके लिए प्रार्थना।" एक यूजर का कमेंट है, "हे भगवान।" 

भगवान शिव से की थी प्रार्थना

इससे पहले शेखर सुमन ने भगवान शिव की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, "प्लीज प्यारे राजू के लिए दुआ करिए। हर-हर महादेव। ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्‌।उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्‌॥"

सुनील पॉल ने दिया बड़ा अपडेट

इससे पहले राजू के दोस्त सुनील पॉल ने एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में राजू की हेल्थ अपडेट दी थी। उन्होंने कहा था, "मैंने अभी राजू के भतीजे कुशाल से बात की और मुझे पता चला कि राजू का दिमाग काम नहीं कर रहा है। डॉक्टर्स अपनी ओर से बेहतर ट्रीटमेंट दे रहे हैं और हर कोई उनके लिए प्रार्थना कर रहा है।" सुनील ने आगे कहा था, "उनकी सिर्फ सांसें चल रही हैं, बाकी बॉडी बिल्कुल फंक्शन नहीं कर रही है।"

10 अगस्त से अस्पताल में भर्ती राजू 

10 अगस्त को राजू को जिम में ट्रेडमिल पर चलते हुए हार्ट अटैक आया था। उन्हें दिल्ली में एम्स में भर्ती कराया गया, जहां दिल के बड़े हिस्से में ब्लॉकेज पाए जाने के बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई। लेकिन उसके बाद से उन्हें होश नहीं आया है। बीच में उनकी MRI भी की गई थी, जिससे पता चला कि उनके दिमाग की एक नस दबी हुई है। गुरुवार (18 अगस्त) को मीडिया में यह खबर आई कि डॉक्टर्स ने राजू को ब्रेन डेड घोषित कर दिया है और उनका दिल भी सही से काम नहीं कर रहा है।

और पढ़ें...

हार्ट अटैक से 15 दिन पहले 58 साल के राजू श्रीवास्तव की हालत देख हैरान थे शेखर सुमन, दी थी यह चेतावनी

TV के इस कृष्ण ने असल जिंदगी में की दो शादियां, कभी लोग पैर छूकर लेने लगे थे आशीर्वाद

राघव जुयाल के साथ अफेयर के सवाल पर भड़कीं शहनाज गिल, VIDEO में देखें कैसे कर दी पत्रकार की बोलती बंद

क्या 'रॉकेट्री' की वजह से आर. माधवन को खोना पड़ा अपना घर? एक्टर ने खुद बताई सच्चाई

वायरल SEX CLIP पर हुआ सवाल तो उतर गया 'कच्चा बादाम' गर्ल का चेहरा, फिर भड़कते हुए दिया यह जवाब

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की धूम, 2 दिन में रणवीर सिंह की 7 फिल्मों को पछाड़ा, टॉप 10 में बनाई जगह
Sholay Re-Release: 50 साल बाद बदला 'शोले' में अमिताभ बच्चन का यह डायलॉग, ट्रेलर देख लोग हैरान!