
मुंबई. डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) 60 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 7 अप्रैल 1962 तो हैदराबाद में हुआ था। राम गोपाल वर्मा में इंडस्ट्री में रामू के नाम से बुलाया जाता है। बता दें कि वे अपनी फिल्मों के कंटेंट की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते है। इसी बीच उनकी अपकमिंग फिल्म खतरा (Khatra) भी चर्चा में बनी हुई, जो 8 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। हालांकि, रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो गया है। ये फिल्म पहली लेस्बियन क्राइम एक्शन ड्रामा है, जिसमें लीड रोल प्ले कर रही हीरोइनों ने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी है। फिल्म में जबरदस्त रोमांटिक और इंटीमेट सीन्स है, जिसकी वजह से इस फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया गया है। और यहीं वजह से कई सिनेमाघरों में इस फिल्म की स्क्रीनिंग तक से मना कर दिया है।
हाल ही रिलीज हुआ था रामू की फिल्म का ट्रेलर
आपको बता दें कि हाल ही में रिलीज हुए इस फिल्म का ट्रेलर देखकर कईयों के होश उड़ गए। फिल्म में किसिंग, बेडरूम और इंटीमेट सीन्स से भरी पड़ी है। ट्रेलर को देखकर पता चलता है कि ये फिल्म दो लड़कियों की कहानी है, जो एक-दूसरे से बहुत प्यार करती है। फिल्म में अप्सरा रानी और नैना गांगुली लीड रोल प्ले कर रही है। आपको बता दें कि अप्सरा तेलुगु फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस है। वहीं, नैना की करें तो उन्होंने तेलुगु के साथ ही हिंदी फिल्मों में काम किया है।
राम गोपाल वर्मा ने किया था ट्वीट
आपको बता दें कि जब सिनेमाघरों ने फिल्म दिखाने से मना किया तो उन्होंने ट्वीट के जरिए अपनी बात रखी थी। उन्होंने लिखा था- @_PVRcinemas @INOXCINEMAS ने मेरी फिल्म खतरे (डेंजरेस) की स्क्रीनिंग करने से मना कर दिया है क्योंकि उसकी थीम लेस्बियन है। जबकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा धारा 377 निरस्त कर दी गई और सेंसर बोर्ड ने इस पहले ही पास कर दिया है। इससे साफ नजर आता है कि उनका मैनेजमेंट एलटीबीटी कम्युनिटी के खिलाफ है।
- आपको बता दें कि राम गोपाल वर्मा ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी है। उन्होंने 1989 में तेलुगु में फिल्म शिवा बनाई थी और फिर इसी फिल्म को 1990 में हिंदी में बनाई थी, जो हिट रही थी। इसके अलावा उन्होंने रंगीला, दौड़, सत्या, कौन, मस्त, शूल, जंगल, प्यार तूने क्या किया, कंपनी, रोड, भूत, एक हसीना थी, अब तक छप्पन, गायब, नाच सरकार, निशब्द, सरकार राज जैसी फिल्मों बनाई।
जब धर्मेन्द्र ने फेर दिया था जितेन्द्र की सारी उम्मीदों पर पानी, एक फोन ने बदलकर रख दिया सारा खेल
आखिर क्यों पत्नी ऐश्वर्या राय की तारीफ करते नहीं थक रहे अभिषेक बच्चन, ये है इसके पीछे छुपा बड़ा राज
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।