150 करोड़ की राम सेतु BOX OFFICE पर 5 दिन में 50 Cr भी नहीं कमा पाई, थैंक गॉड का तो डब्बा गुल

बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर बॉलीवुड फिल्मों का बुरा हाल है। इसी महीने की 25 तारीख को रिलीज हुई राम सेतु और थैंक गॉड उम्मीदों के हिसाब से कमाई नहीं कर पा रही है। दोनों ही फिल्मों के 5 दिन के कमाई के आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं।
 

Rakhee Jhawar | Published : Oct 30, 2022 5:41 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिवाली के मौके पर यानी 25 अक्टूबर को एक साथ सिनिमेघरों में रिलीज हुई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म राम सेतु (Ram Setu) और अजय देवगन ( Ajay Devgn) की फिल्म थैंक गॉड (Thank God) का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है। राम सेतु ने जहां ओपनिंग डे पर 15.25 करोड़ का कलेक्शन कर अच्छी कमाई थी वहीं, अब उसके कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल रही है। फिल्म के पांच दिन की कमाई का बात करें तो इसने 48.55 करोड़ रुपए का ही बिजनेस किया है। वहीं, अजय की फिल्म थैंक गॉड का तो और बुरा हाल है। फिल्म ने पांच दिन में महज 26.05 करोड़ ही कमाए हैं। बता दें कि फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन भी खास नहीं रहा था, इसने पहले दिन सिर्फ 8.10 करोड़ ही कमाए थे। 


बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार खस्ता हाल
अक्षय कुमार उन स्टार्स में से एक है, जिनका ये साल यानी 2022 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं रहा। उनकी लगातार 3 फिल्में सुपर फ्लॉप साबित हुई। वहीं, एक फिल्म कटपुतली ओटीटी पर रिलीज हुई थी। वहीं, हाल ही में रिलीज हुई राम सेतु की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं हैं। फिल्म ने पहले दिन 15.25 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 11.4 करोड़ का बिजनेस किया था। तीसरे दिन फिल्म की कमाई 8.75 करोड़ रुपए रही। चौथे दिन फिल्म ने 6.05 करोड़ और पाचंवे दिन 7.10 करोड़ की कमाई की। पांचवे दिन जरूर फिल्म की कमाई में थोड़ी बढ़ोत्ती हुई। वहीं, ओवरऑल बात करें तो फिल्म 5 दिन में 48.55 करोड़ रुपए ही कमा पाई। ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि फिल्म रविवार की छुट्टी का फायदा मिल सकता है। वैसे, देखा जाए तो 150 करोड़ के बजट में बनी अभिषेक शर्मा की फिल्म राम सेतु अबी 50 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है। क्रिटिक्स का मानना है कि यदि ऐसा ही हाल रहा तो फिल्म 100 करोड़ के क्लब में बमुश्किल पहुंच पाएगी।

Latest Videos


थैंक गॉड की हालत खस्ता
वहीं, बात अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड की करें तो इसके हालात बॉक्स ऑफिस पर राम सेतु से भी ज्यादा खराब है। 70 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को सिनेमाघरों में अब दर्शक भी कम ही नसीब हो रहे हैं। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 8.10 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जो दिन-ब-दिन कम होती गई। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने शनिवार को 4.50 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, फिल्म के 5 दिन के ओवरऑल कलेक्शन की बात करें तो ये 26.05 करोड़ हैं, जो उम्मीद से बहुत कम है। 

 

ये भी पढ़ें
जितने BOX OFFICE पर राम सेतु ने नहीं कमाए, उससे ज्यादा तो अक्षय कुमार ने वसूली फीस, इनको मिले इतने

30 दिन में 300 Cr की 8 फिल्में BOX OFFICE पर मचाएंगी बवाल, इनमें सलमान-SRK-अक्षय की 1 भी मूवी नहीं

BOX OFFICE पर अजय देवगन की 8 फिल्मों का गदर, 2 की कमाई में बन जाए अक्षय कुमार की राम सेतु जैसी 10 मूवी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन