खुद की फुटबॉल जर्सी से आलिया भट्ट की ज्वैलरी तक पर दिखाई देता है नंबर '8', अब रणबीर कपूर ने खुद खोला इसका राज

Published : May 08, 2022, 04:06 PM ISTUpdated : May 08, 2022, 06:47 PM IST
खुद की फुटबॉल जर्सी से आलिया भट्ट की ज्वैलरी तक पर दिखाई देता है नंबर '8', अब रणबीर कपूर ने खुद खोला इसका राज

सार

एक्टर रणबीर कपूर को 8 अंक से काफी लगाव है। दुबई में मीडिया इंटरेक्शन के दौरान उन्होंने इसके पीछे की असली वजह सबके साथ साझा की।

दुबई. यह बात किसी से छुपी नहीं है कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का लकी नंबर 8 है। लेकिन क्या आपको पता है कि इस नंबर का असली कनेक्शन क्या है? नहीं तो आपको बता दें कि इन दिनों सेलेब्रिटी फुटबॉल कप-2022 (Celebrity Football Cup 2022) के लिए दुबई में मौजूद रणबीर ने वहां मीडिया इंटरेक्शन के दौरान 8 अंक के प्रति अपने लगाव को लेकर बात की है।

मां का जन्मांक है 8 

रणबीर ने कहा, "8 अंक के प्रति मेरा कुछ अजीब सा लगाव है। क्योंकि यह मेरी मां जन्मांक है, 8 जुलाई। इसके अलावा मुझे यह अंक देखने के हर तरीके से पसंद आता है। अगर आप इसे हॉरिजोन्टली देखें तो यह अनंत का संकेत हैं। इसलिए मैं 8 अंक पहनता हूं।" 

खुद की जर्सी से आलिया की ज्वैलरी तक पर 8 अंक मौजूद

अगर आप देखेंगे तो पाएंगे कि रणबीर कपूर की फुटबॉल जर्सी से लेकर उनकी पत्नी और एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की ज्वैलरी तक पर 8 नंबर देखा जा सकता है। आलिया भट्ट के मंगलसूत्र पर 8 अंकित है। शादी वाले दिन उन्होंने जो टियरड्रॉप डायमंड पेंडेंट पहना था, उसका साइन इनफिनिटी यानी अनंत था।

14 अप्रैल को रणबीर ने आलिया से शादी की

रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल 2022 को आलिया भट्ट से शादी की। शादी में सिर्फ परिवार के सदस्य ही मौजूद रहे। क्योंकि रणबीर और आलिया दोनों ही शादी में ज्यादा धूमधाम नहीं चाहते थे। एक हालिया इंटरव्यू में रणबीर की मां नीतू कपूर ने बताया कि ऋषि कपूर चाहते थे कि उनके बेटे की शादी धूमधाम से हो। लेकिन रणबीर हमेशा से शादी छोटे स्तर पर ही चाहते थे और वह इसके लिए अपने पापा को भी मना लेते। नीतू ने कहा, "वह (ऋषि) शोमैन हैं और वह (रणबीर) शोमैन का बेटा। वह अपने पापा को मना लेता। वह बहुत शांत है।"

रणबीर कपूर की कई फ़िल्में कतार में 

वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर के पास कई फ़िल्में हैं, जो आगे रिलीज होंगी। इनमें अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmāstra), करण मल्होत्रा के निर्देशन वाली 'शमशेरा' (Shamshera), लव रंजन की अनाम फिल्म और संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन वाली 'एनिमल' (Animal) शामिल हैं।

और पढ़ें...

प्रिटी जिंटा ने शेयर की जुड़वां बच्चों की फोटो, लिखा- अब समझने लगी हूं कि मां मेरी इतनी चिंता क्यों करती थी

 

'गब्बर' के इंतकाल के बाद प्रोड्यूसर्स ने नहीं दिए उनके 1.25 करोड़ रु., बेटे ने कहा- मां ने सड़क पर आने से बचाया

नीतू कपूर बोलीं- ऋषि कपूर ने मौत से 7 दिन पहले की थी आखिरी बार बात, त्रासदी से कम नहीं थे अंतिम दो सप्ताह

 

सलमान खान ने खुद बताया था वर्जिन, करन जौहर बोले- यह भयावह है कि लोग सेलेब्स की हर बात पर भरोसा कर लेते हैं

बॉबी देओल पर लगा था अनप्रोफेशनल होने का आरोप, एक्टर ने दर्द बयां करते हुए कहा- ऐसे झूठे आरोपों से तकलीफ होती थी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्यों प्रियंका चोपड़ा ने दी थी लगातार फ्लॉप्स? सालों बाद बताई इसके पीछे की वजह
दीपिका पादुकोण की 6 अपकमिंग फिल्में सिनेमाघरों में मचाएंगी धमाल, लिस्ट में 2 सीक्वल