सार
फिल्म 'शोले' में गब्बर सिंह की भूमिका निभाने वाले अमजद खान के इंतकाल के वक्त प्रोड्यूसर्स पर उनके 1.25 करोड़ रुपए बकाया थे, जो उनके परिवार को नहीं लौटाए गए। अमजद के बेटे ने एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलासा किया है।
"कितने आदमी थे?" 1975 में रिलीज हुई फिल्म 'शोले' (Sholay) का यह डायलॉग 47 साल बाद भी लोगों की जुबान पर चढ़ा सुना जा सकता है। लेकिन ऐसे कितने ही आदमी हैं, जिन्होंने इस डायलॉग को बोलने वाले दिग्गज अभिनेता अमजद खान (Amjad Khan) साहब के इंतकाल के बाद उनकी बकाया राशि उनके परिवार तक नहीं पहुंचाई। यह खुलासा खुद अमजद के बेटे शादाब खान (Shadaab Khan) ने एक इंटरव्यू में किया है। उनकी मानें तो जिस वक्त अमजद साहब का इंतकाल हुआ, उस वक्त प्रोड्यूसर्स के ऊपर उनके 1.25 करोड़ रुपए बकाया थे।
बैंकों की बजाय दोस्तों के पास रखते थे पैसा
शादाब खान ने एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में कहा, "मेरे पिता को लोगों की मदद करने और उन्हें बहुत सारा पैसा देने की आदत थी। प्रोड्यूसर्स घर आते, दुख भरी कहानियां सुनाते और घरों की चाबियां देने का वादा करते। उन्होंने उनकी मदद की, लेकिन कभी पैसों की परवाह नहीं की। वे अपना पैसा बैंकों की बजाय दोस्तों के पास रखते थे। जब उनका इंतकाल हुआ, तब प्रोड्यूसर्स के पास उनके 1.25 करोड़ रुपए बकाया थे। लेकिन कोई भी वह बकाया चुकाने के लिए आगे नहीं आया। कई लोगों ने उनसे कर्ज लिया था, लेकिन लौटाने के लिए मुट्ठीभर लोग ही आए। ज़रा सोचिए कि हमने अपना कितना पैसा खो दिया।"
गैंगस्टर वापस दिलवाना चाहता था पैसे?
शादाब की मानें तो अमजद खान के इंतकाल के चार महीने बाद उनकी मां के पास पास मिडिल ईस्ट के एक गैंगस्टर का फोन आया। उसने कहा कि उसे अपुष्ट सूत्रों से पता चला कि फिल्म इंडस्ट्री ने अमजद साहब के 1.25 करोड़ रुपए नहीं चुकाए हैं। गैंगस्टर ने शादाब की मां से यह भी कहा कि वह 3 दिन के अंदर उनका पैसा वापस दिलवा सकता है। लेकिन शादाब की मानें तो उनकी मां ने यह कहते हुए उसकी मदद लेने से इनकार कर दिया कि मेरे पति ने कभी अंडरवर्ल्ड का एहसान नहीं लिया है।
मां की वजह से पटरी पर आई जिंदगी की गाड़ी
शादाब के मुताबिक, उनकी जिंदगी की गाड़ी पटरी पर लाने में उनकी मां की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे कहते हैं, "अगर उस वक्त वह स्ट्रॉन्ग न होतीं तो हम सड़क पर आ गए होते।" 'शोले' और 'मुकद्दर का सिकंदर' जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आए अमजद खान का इंतकाल 27 जुलाई 1992 को हार्ट अटैक से हुआ था। वे अपने पीछे पत्नी शीला, दो बेटों शादाब और सीमाब तथा एक बेटी अह्लान खान को छोड़ गए थे।
और पढ़ें...