रणबीर कपूर की नई फिल्म का पोस्टर हुआ LEAK, लुक देख उन्हें पहचान भी नहीं पा रहे लोग

अपकमिंग फिल्म 'शमशेरा' से रणबीर कपूर का फर्स्ट लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों में फिल्म के लिए बेताबी नज़र आ रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' (Brahmāstra Part One: Shiva) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर उनकी एक अन्य फिल्म 'शमशेरा' का फर्स्ट लुक पोस्टर लीक हो गया है, जिसमें लोग उन्हें पहचान भी नहीं पा रहे हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर पोस्टर देखने के बाद रणबीर के फैन्स फिल्म के लिए बेताब जरूर नज़र आ रहे हैं।

पोस्टर देख लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

Latest Videos

पोस्टर में रणबीर कपूर का डकैत अवतार लोगों को खूब पसंद आ रहा है। वे कमेंट बॉक्स में उनके प्रति दीवानगी जाहिर कर रहे हैं। मसलन एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "वाह रणबीर भैया...इसका इंतजार है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "एक और ब्लॉकबस्टर मूवी।" एक यूजर ने लिखा है, "यह बहुत कूल और बहुत अलग लग रहा है। मैं इसे लेकर बहुत एक्साइटेड हूं।" वहीं, कुछ यूजर पूछ रहे हैं कि फिल्म का ट्रेलर कब आएगा।

यशराज फिल्म्स की पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म है 'शमशेरा'

'शमशेरा' यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे करण मल्होत्रा ने निर्देशित किया है। इस फिल्म की टैग लाइन है, "करम से डकैत, धरम से आज़ाद।" फिल्म में रणबीर कपूर शमशेरा के रोल में दिखाई देंगे, जो एक डकैत है। उनके अलावा संजय दत्त, वाणी कपूर, आशुतोष राणा, सौरभ शुक्ला और रोनित रॉय की भी फिल्म में अहम भूमिका है। फिल्म की रिलीज डेट 22 जुलाई 2022 है। फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषाओं में डब करके भी दिखाया जाएगा।

रणबीर कपूर के अन्य अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

रणबीर कपूर की अन्य फिल्मों की बात करें तो 'ब्रह्मास्त्र' ट्रायोलॉजी की पहली फिल्म 9 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणबीर के साथ आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन अक्किनेनी और मौनी रॉय की भी अहम भूमिका होगी। इसके अलावा वे लव रंजन की एक अनाम फिल्म में भी काम कर रहे हैं। वे 'कबीर सिंह' और 'अर्जुन रेड्डी' फेम संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में फिल्म 'एनिमल' भी कर रहे हैं, जिसमें अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और परिणीति चोपड़ा की भी अहम भूमिका है।

और पढ़ें...

'गंगूबाई काठियावाड़ी' से आलिया भट्ट के दर्दनाक सीन का इतना घटिया इस्तेमाल देख भड़के लोग, पूछा- ये क्या है?

अपने ही बेटे के निशाने पर आए करन जौहर, यश को करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा का भी मिला साथ

बहू आलिया भट्ट को लेकर नीतू कपूर बोलीं - उसकी वजह से रणबीर भी काफी बदल गया है

'ब्रह्मास्त्र' से 'सम्राट पृथ्वीराज' तक, जब इन 5 फिल्मों को भारी पड़ीं छोटी-छोटी गलतियां, उड़ा जमकर मजाक

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts