Swatantra Veer Savarkar: स्वतंत्रता के इस गुमनाम नायक का रोल करेंगे रणदीप हुड्डा, जल्द शुरू होगी शूटिंग

Published : Mar 23, 2022, 04:19 PM ISTUpdated : Mar 23, 2022, 05:08 PM IST
Swatantra Veer Savarkar: स्वतंत्रता के इस गुमनाम नायक का रोल करेंगे रणदीप हुड्डा, जल्द शुरू होगी शूटिंग

सार

फिल्म इंडस्ट्री में स्वतंत्रता सेनानियों पर कई फिल्में बन चुकी हैं और इन फिल्मों को पसंद भी किया गया है। अब एक और फिल्म वीर सावरकर पर बनने जा रही है। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा वीर सावरकर का रोल प्ले करेंगे। 

मुंबई. शहीद दिवस के मौके पर जहां सभी ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को याद किया, वहीं रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने अपने फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर (Swatantra Veer Savarkar) की घोषणा की। इस फिल्म के डायरेक्टर महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) है तो इसे आनंद पंडित और संदीप पंडित ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में रणदीप वीर सावरकर का किरदार निभाते नजर आएंगे। आपको बता दें कि सरबजीत की सक्सेस के बाद एक बार फिर आनंद-संदीप ने अपनी फिल्म के लिए स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायक के रोल के लिए हुड्डा से हाथ मिलाया है। रणदीप भी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग इसी साल जून में शुरू होगी।


शूटिंग लोकेशन फाइनल
फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर की शूट के लिए लोकेशन भी फाइनल हो चुकी है। इस फिल्म को लंदन, महाराष्ट्र और अंडमान-निकोबार आइलैंड पर शूट किया जाएगा। रणदीप ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर कर अपनी फिल्म की घोषणा की हैष उन्होंने लिखा- कुछ कहानियां बताई जाती है और कुछ जी जाती है, बहुत एक्साइटेड और खुद पर गर्व महसूस कर रहा हूं इस फिल्म का हिस्सा बनकर। #SwatantraVeerSavarkar's बायोपिक। आपको बता दें कि प्रोड्यूसर संदीप सिंह इस बात से हैरान है कि इतिहास की किताब में कहीं भी वीर सावरकर का जिक्र नहीं है। वहीं, उन्होंने रणदीप की तारीफ करते हुए कहा- हमारे यहां ऐसे बहुत ही कम एक्टर है जो अपनी कला का जादू दूसरा पर चला पाते है और हुड्डा उन्हीं में से एक है। 


कौन है वीर सावरकर? 
क्रांतिकारी और हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर कई विवादों में रहे हैं। 28 मई, 1883 को पैदा सावरकर एक मुक्त सेनानी, राजनीतिज्ञ, वकील, लेखक और समाज सुधारक थे। वहीं, रणदीप हुड्डा ने कहा- ऐसे कई नायक हैं जिन्होंने हमें हमारी आजादी दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। हालांकि, सभी को उनका हक नहीं मिला है। विनायक दामोदर सावरकर इन गुमनाम नायकों में सबसे गलत समझे जाने वाले, बहस करने वाले और प्रभावशाली हैं। उनकी कहानी जरूर बताई जानी चाहिए। मुझे सरबजीत के बाद स्वतंत्र वीर सावरकर के लिए संदीप के साथ काम करने की खुशी है। यह किरदार निभाना एक और चुनौतीपूर्ण भूमिका होगी।

 

ये भी पढ़ें
टी-शर्ट और निकर में घर के बाहर नजर आई करीना कपूर, हाथ में कप और बिना मेकअप भी दिखी बेहद खूबसूरत

फर्श साफ किया, लोगों के ताने सुने फिर भी नहीं मानी स्मृति ईरानी ने हार, जब किस्मत पलटी तो दंग रह गए सभी

पढ़ा लिखा जाट...16 दूनी आठ, सो डोंट बी स्मार्ट...अभिषेक बच्चन की दसवीं में सुनने मिलेंगे कुछ ऐसे मजेदार डायलॉग

रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस है भाबीजी घर पर हैं की नई अनीता भाभी, एक एपिसोड के लिए ले रहीं इतनी मोटी रकम

बचपन में ऐसी दिखती थीं कंगना रनोट, एक्ट्रेस की एक हरकत के चलते कभी घरवालों ने तोड़ लिया था रिश्ता

Shaheed Diwas: 68 साल पहले भगत सिंह पर बनी थी पहली फिल्म, इन मूवीज ने भी बॉक्सऑफिस पर खूब दिखाया दम

खूबसूरत वादियों के बीच है कंगना रनोट का 5 बेडरूम वाला ये आलीशान बंगला, इस आशियाने की कीमत है करोड़ों

PREV

Recommended Stories

25 साल से किसी भी डिनर पर क्यों नहीं गए सलमान खान? एक्टर का शॉकिंग खुलासा
पापा धर्मेंद्र को ईशा देओल ने किया याद, नहीं भूली सनी-बॉबी को-VIDEO में दिखाई झलक