
एंटरटेनमेंट डेस्क. पिछले कुछ दिनों से मीडिया में एक खबर वायरल हो रही है कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के रिश्ते में खटास आ गई है। हालांकि, अब खुद रणवीर और दीपिका ने ऐसा कुछ किया है, जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि उनकी शादी टूटने की ख़बरें महज कोरी अफवाह हैं। जी हां, सोशल मीडिया के जरिए कपल ने अफवाहों पर विराम लगा दिया है।
रणवीर की पोस्ट पर दीपिका का कमेंट
दरअसल, शुक्रवार देर शाम रणवीर सिंह ने अपने एक फोटोशूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की, जिनमें वे बबल गम पिंक कलर का सूट पहने नजर आ रहे हैं और अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने बालों को खुला रखा है। रणवीर ने तस्वीरों के कैप्शन में सिवाय हार्ट की इमोजी के कुछ और नहीं लिखा। लेकिन कमेंट करते हुए दीपिका ने जो लिखा, उसने सबका ध्यान खींच लिया।
रणवीर की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए दीपिका ने लिखा, "Edible.", जिसका हिंदी अनुवाद है 'खाने लायक'। रणवीर ने भी बिना देरी किए दीपिका को रिप्लाई दिया।उन्होंने टेढ़े मुंह वाली और लाल होंठ वाली इमोजी साझा की। इसके बाद रणवीर और दीपिका के फैन्स राहत की सांस ले रहे हैं। रणवीर की तस्वीरों पर उनके अन्य कलीग्स ने भी कमेंट किया है। मसलन, गौहर खान ने लिखा है, "इससे बेहतर कभी नहीं दिखे रणवीर।" आलिया भट्ट का कमेंट है, 'एपिक'।
ऐसे उड़ी थी अफवाह
पिछले दिनों एक ट्विटर यूजर का ट्वीट वायरल हुआ था, जिसमें ब्रेकिंग न्यूज बताते हुए लिखा गया था कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसके बाद यह ट्वीट मीडिया रिपोर्ट्स में खबर के तौर पर उभरा। लेकिन ना रणवीर सिंह और ना ही दीपिका पादुकोण की ओर से इस बारे में कोई बयान जारी किया।
अफवाहों के बीच शुक्रवार को जब दीपिका पादुकोण अपनी मां के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखाई दी थीं, तब लोगों ने उनके हाथ में शादी की अंगूठी देखने की कोशिश की थी। कुछ लोगों ने तो उनके एक वायरल वीडियो पर यह कमेंट भी किया था कि उनके हाथ से अंगूठी गायब है।
सर्कस में साथ दिखेंगे दोनों
खैर, अगर रणवीर और दीपिका के काम की बात करें तो दोनों पिछली बार 1983 के क्रिकेट वर्ल्डकप पर बेस्ड फिल्म '83' में बतौर कपल नजर आए थे। दोनों रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' में भी साथ नजर आएंगे। हालांकि, 23 दिसंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में दीपिका का कैमियो अपीयरेंस है।
और पढ़ें...
कपिल शर्मा का साथ छोड़ 'Bigg Boss 16' से जुड़े कृष्णा अभिषेक, बोले-बेहद एक्साइटेड हूं
ये हैं Bigg Boss 16 के 14 कंटेस्टेंट, कोई ऑटो ड्राइवर की बेटी तो कोई इसी रियलिटी शो का विजेता
98 कैमरों से निगरानी, मौत के कुआं से होगा सामना, देखें Bigg Boss 16 के घर की 14 INSIDE PHOTOS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।