रणवीर सिंह की 'Cirkus' का दूसरा टीजर देख भड़के लोग, बोले- ये क्या बना दिया बे?

23 दिसंबर को रिलीज होने जा रही यह फिल्म 'द कॉमेडी ऑफ़ एरर्स' की हिंदी रीमेक है, जिसे रोहित शेट्टी ने निर्देशित किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का निर्माण लगभग 180 करोड़ रुपए के मेगा बजट में किया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) स्टारर अपकमिंग कॉमेडी फिल्म 'सर्कस' (Cirkus) का दूसरा टीजर सोमवार को रिलीज किया गया। टीजर से ज्यादा इसे ट्रेलर अनाउंसमेंट कहा जा सकता है। फिर भी मेकर्स ने इसे टीजर बताया और इंटरनेट यूजर्स इसे देखकर निराशा जता रहे हैं। टीजर में रणवीर सिंह (डबल रोल में), वरुण शर्मा (Varun Sharma) (डबल रोल में), संजय मिश्रा (Sanjay Mishra), जॉनी लीवर (Johnny Lever), अश्विनी कलसेकर (Ashwini Kalsekar), टीकू तलसानिया (Tiku Talsania), जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez), पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) और सिद्धार्थ जाधव (Siddarth Jadhav) जैसे सेलेब्स दिखाई दे रहे हैं, जो कॉमिक अंदाज़ में ट्रेलर की रिलीज डेट अनाउंस कर रहे हैं। लेकिन उनके इस अंदाज़ पर लोगों को हंसी नहीं आ रही है।

ऐसा है फिल्म का दूसरा टीजर

Latest Videos

टीजर की शुरुआत संजय मिश्रा के साथ होती है, जो कह रहे हैं, "लेडीज एंड जेंटलमैन, वेलकम टू सिक्सटीज (60 के दशक में आपका स्वागत है)।" इसके बाद जॉनी लीवर कहते हैं, "वो भी क्या दिन थे, जब बच्चे अपने दादा और दादी से सवाल पूछा करते थे...गूगल से नहीं।" फिर अश्विनी कलसेकर कहती हैं, "उस वक्त न्यूज सिर्फ न्यूज हुआ करती थी, ब्रेकिंग न्यूज नहीं।" आगे टीकू तलसानिया की एंट्री है, जो कह रहे हैं, "बच्चे लोरी सुनकर सोते थे, किसी की स्टोरी देखकर नहीं।" फिर सिद्धार्थ जाधव कहते हैं, "अरे अपनी पिक्चर सर्कस भी, उसी टाइम की कहानी है।" आगे रणवीर सिंह बताते हैं, "बेसिकली सर्कस उस जमाने की फिल्म है, जब लाइफ सिंपल थी। क्योंकि तब मां-बाप का प्यार ज्यादा जरूरी था, सोशल मीडिया के लाइक्स नहीं।" रणवीर के बाद जैकलीन की एंट्री होती है तो कह रही हैं, "अरे, लेकिन सबको ये बताओ सर्कस आ कब रही है?" इस पर पूजा हेगड़े उन्हें टोकती हैं और कहती हैं, "अरे ये तो सबको पता है कि सर्कस क्रिसमस पर आ रही है।" फिर वरुण शर्मा कह रहे हैं, "हां, ट्रेलर कब आ रहा है ये बताओ।" आखिर में रणवीर सिंह कहते हैं कि सर्कस का ट्रेलर 2 दिसंबर को आ रहा है, जिस पर जॉनी लीवर कहते हैं, "लेकिन आपको ले जाएगा सीधे 1960 के दशक में।"

टीजर देख लोगों ने किए ऐसे कमेंट

टीजर देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "इसे टीजर कहते हैं? यह ट्रेलर अनाउंसमेंट हैं। चू$# बॉलीवुड।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "ओवरएक्टिंग- रणवीर सिंह और जैकलीन फर्नांडीज। (जबर्दस्ती हंसने की कोशिश करेगा, फिर भी हंसी नहीं आएगी।) रिजल्ट- फ्लॉप।" एक यूजर का कमेंट है, "83 और जयेशभाई जोरदार से भी बड़ी डिजास्टर होने वाली है।" एक यूजर ने लिखा है, "ये क्या बना दिया बे?" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "सब कुछ ठीक रहेगा सिर्फ रणवीर सिंह की एक्टिंग के। वो इस मूवी में ओवरएक्टिंग करेगा, ये लिखकर ले लो।"

पहले टीजर में बताई थी स्टारकास्ट

इससे पहले भी एक टीजर सामने आया था, जिसमें सर्कस की स्टारकास्ट के बारे में बताया गया था और लोगों को यह पसंद भी आया था। (पढ़ें पूरी खबर) अब देखना यह है कि ट्रेलर देखने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया क्या रहती है।

और पढ़ें...

KGF Chapter 2 के ओपनिंग कलेक्शन से भी आधी रही 'भेड़िया' की 3 दिन की कमाई, मंडे को असली अग्निपरीक्षा

Drishyam 2 ने 10 दिन में सभी हॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ा, अब 'भूल भुलैया 2' की बारी

अजय देवगन के भरोसे श्रिया सरन का बॉलीवुड करियर, 11 फिल्मों में से 8 फ्लॉप, 4 एक करोड़ के नीचे सिमटीं

Jhalak Dikhhla Jaa 10 : 8 साल की बच्ची ने दिग्गजों को पछाड़ा, ट्रॉफी के साथ जीती इतने लाख की रकम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh