दूसरे दिन ही टांय टांय फिस्स हुई जयेशभाई जोरदार, अब तक सिर्फ इतने करोड़ कमा पाई रणवीर सिंह की फिल्म

रणवीर सिंह की हालिया रिलीज फिल्म जयेशभाई जोरदार बॉक्सऑफिस पर दम तोड़ती नजर आ रही है। शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन जहां दहाई का आकंडा भी नहीं छुआ, वहीं दूसरे दिन इसकी कमाई में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली। 

Jayeshbhai Jordaar Second Day Collection: रणवीर सिंह की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' (Jayeshbhai Jordaar) बॉक्सऑफिस पर दर्शकों के लिए तरसती नजर आ रही है। 13 मई को रिलीज हुई इस फिल्म ने फर्स्ट डे शुक्रवार को महज 3.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। मेकर्स को उम्मीद थी कि वीकेंड्स (शनिवार-रविवार) पर फिल्म की कमाई में इजाफा होगा, लेकिन ऐसा कुछ खास देखने को नहीं मिला। फिल्म के कलेक्शन में दूसरे दिन भी मामूली बढ़ोतरी ही देखने को मिली। 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार को महज 4 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस तरह दो दिनों में फिल्म की कुल कमाई 7.25 करोड़ रुपए ही पहुंची है। अब इस फिल्म के पास वीकेंड में सिर्फ रविवार का दिन बचा है। वैसे, शुरुआती दो दिनों की कमाई देखकर तो यही लगता है कि फिल्म के कलेक्शन में कोई खास तेजी देखने को शायद ही मिले। 

Latest Videos

75 करोड़ के बजट में बनी जयेशभाई जोरदार : 
बता दें कि जयेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordaar) का बजट करीब 75 करोड़ रुपए हैं। इसमें 50 से 55 करोड़ फिल्म की ऑरिजिनल लागत है, जबकि 20 करोड़ रुपए इसके प्रमोशन पर खर्च हुए हैं। फिल्म की कमाई देखकर तो यही लग रहा है कि इस फिल्म के लिए अपनी लागत वसूल पाना भी मुश्किल होगा। बता दें कि इस फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं, जबकि डायरेक्टर दिव्यांग ठक्कर हैं। 

ऐसी है जयेशभाई जोरदार की स्टारकास्ट : 
फिल्म जयेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordaar) में लीड रोल रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने निभाया है। वहीं उनकी पत्नी मुद्रा पटेल के रोल में शालिनी पांडे हैं। शालिनी पांडे ने साउथ की सुपरहिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' (Arjun Reddy) में भी काम किया है, जिसमें उनके अपोजिट विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) नजर आए थे। रणवीर और शालिनी के अलावा जयेशभाई जोरदार में बोमन ईरानी, रत्ना पाठक शाह, दीक्षा जोशी और जिया वैद्य भी हैं। 

ये भी पढ़ें :
आखिर कौन है जयेशभाई जोरदार में रणवीर सिंह की बीवी, रियल लाइफ में बेहद बोल्ड और ग्लैमरस है एक्ट्रेस

फरहान अख्तर की बहन ने रणवीर सिंह को जानें क्यों कहा गिरगिट, सामने आ रही ये वजह

Jayeshbhai Jordaar: कहानी से किरदार तक, जानें सबकुछ

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम