
मुंबई. गुज़रे जमाने की एक्ट्रेस मुमताज (Mumtaz) ने खुलासा किया है कि एक समय था, जब वे शम्मी कपूर (Shammi Kapoorr) को प्यार करने लगी थीं। हालांकि, उनका मानना यह भी है कि शम्मी से शादी न करने का उनका फैसला एकदम सही था। एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए हालिया इंटरव्यू के दौरान मुमताज ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने शम्मी साहब का शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया था।
18 साल बड़े थे शम्मी कपूर
मुमताज कहती हैं, "उस वक्त मैं 17 साल की थी और वो मुझसे 18 साल बड़े थे। मैं एक्टिंग करना चाहती थी। कुछ हासिल करना चाहती थी। कपूर परिवार अपनी बहुओं को लेकर बहुत सख्त था कि वे फिल्मों में काम नहीं करेंगी। नीला देवी (शम्मी कपूर की पहली पत्नी) उनके लिए एकदम परफेक्ट थीं।"
कुछ समय पहले मुमताज़ ने एक अन्य इंटरव्यू में कहा था, "किसी को यकीन नहीं होगा कि मैंने शम्मी कपूर के शादी के प्रस्ताव को सिर्फ इसलिए ठुकरा दिया था क्योंकि उनकी गिनती रईसों और हाई स्टेटस वाले लोगों में होती थी। वे कहते थे कि मुमताज़ शम्मी को न कैसे कह सकती है।"
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर भी हुआ
हालिया इंटरव्यू में मुमताज़ ने यह खुलासा भी किया कि शादी के बाद उनका किसी शख्स के साथ अफेयर था । मुमताज़ के मुताबिक़, उनका यह अफेयर उनके पति मयूर माधवानी के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बाद हुआ था। बकौल मुमताज़, "आदमियों के लिए पिछले दरवाजे से अफेयर में पड़ना आम बात है। मेरे पति का एक से ज्यादा और कोई नहीं था।"
मुमताज़ के मुताबिक़, वे इस बात का सम्मान करती हैं। क्योंकि उनके पति ने इसके बारे में उन्हें सबकुछ बता दिया था। उनके मअनुसार मयूर ने उन्हें बताया कि वे यूएस बेस्ड एक लड़की को पसंद करते हैं, जो अमेरिका में ही जन्मी और बड़ी हुई है। बकौल मुमताज़, "मयूर ने मुझसे कहा कि तुम मेरी पत्नी हो, मैं तुमसे प्यार करता हूं। मैं तुम्हे कभी छोड़कर नहीं जाऊंगा। लेकिन दिक्कत यह थी कि मैं थोड़ी जिद्दी थी। थोड़ी नकचड़ी थी। लेकिन आज यह बीते दौर की बात हो गई। माफ़ तो जिन्दगी में एक बार खुदा भी करता है। मैं रानी की तरह थी। मेरे पति ने मेरे लिए किसी चीज़ की कमी नहीं रहने दी।"
इसके आगे मुमताज़ ने अपने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में बताया। उन्होंने कहा, "पति के साथ हुए घटनाक्रम के बाद मैं अकेलापन महसूस करने लगी। मैं थोड़ी रुबाब वाली थी। मुझे तकलीफ हुई। मैं भारत आ गई। जब आप घायल होते हैं और कोई मरहम लगाने आता है तो आप बहक जाते हैं। लेकिन यह गंभीर नहीं था, बस एक अस्थाई दौर था, जो जल्दी ही गुजर गया। मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरे पति अब भी मुझे बहुत ज्यादा प्यार करते हैं। अगर मैं थोड़ी सी भी बीमार पड़ जाऊं तो हंगामा खड़ा हो जाता है।"
और पढ़ें...