
मुंबई. बॉलीवुड में धक-धक गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) 55 साल की हो गई हैं। 15 मई 1967 को जन्मी माधुरी दीक्षित ने अनिल कपूर (Anil Kpoor) के साथ लगभग 15 फिल्मों में काम किया है। एक बारगी दोनों के बीच अफेयर की खबर भी मीडिया में आने लगी थी। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि जब माधुरी दीक्षित से पूछा गया कि क्या वे अनिल कपूर से शादी करना पसंद करेंगी? तो उन्होंने इससे साफ़ इनकार कर दिया था।
'मैं अनिल कपूर जैसे इंसान से शादी नहीं कर सकती'
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, माधुरी ने अनिल से शादी के सवाल पर कहा था, "नहीं! मैं उनके जैसे इंसान से शादी करना पसंद नहीं करूंगी। वह बहुत संवेदनशील इंसान हैं और मैं चाहती हूं कि मेरे पति कूल हों। जहां तक अनिल की बात है तो मैंने उनके साथ फ़िल्में की हैं। इसलिए मैं उनके साथ सहज हूं। मैं उनके साथ हमारे कथित अफेयर के बारे में मजाक भी कर सकती हूं।"
जब फिल्म के सेट पर पहुंच गई थीं अनिल की पत्नी
एक रिपोर्ट के मुताबिक़, जब मीडिया में माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर के अफेयर के कयास लग रहे थे, उसी दौर में एक बार अनिल कपूर की पत्नी सुनीता बच्चों के साथ एक फिल्म के सेट पर पहुंच गई थीं। परिवार के साथ अनिल को बात करते देख माधुरी ने कथिततौर पर उनसे दूरी रखने का निर्णय लिया था। क्योंकि वे नहीं चाहतीं कि अफवाहों को और बल मिले। बाद में माधुरी ने एक इंटरव्यू में स्पस्ट किया था कि वे कभी कुछ ऐसा नहीं करेंगी, जिसका बुरा प्रभाव अनिल कपूर की फैमिली पर पड़े।"
18 साल तक कपल के रूप में नहीं दिखे
बताया जाता है कि फिल्म के सेट पर घटी घटना के बाद माधुरी ने तय किया था कि वे अनिल के साथ कपल के तौर पर कभी कोई फिल्म नहीं करेंगी। यही वजह है कि 2000 में आई 'पुकार' के बाद 18 साल तक कपल के तौर पर उनकी कोई फिल्म नहीं आई। हालांकि, 2018 में दोनों फिल्म 'टोटल धमाल' के लिए साथ आए। अनिल और माधुरी ने 'तेज़ाब' (1988), 'राम लखन' (1989) और 'किशन कन्हैया' (1990) और 'बेटा' (1992) जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।
इसलिए उड़ी थी अफेयर की अफवाह
माधुरी दीक्षित के मैनेजर रहे रिक्कू राकेश नाथ ने माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर के इस कथित अफेयर को लेकर न केवल बड़ा खुलासा किया था, बल्कि इसकी वजह भी बताई थी। रिक्की के मुताबिक़, एक वक्त ऐसा था, जब माधुरी अनिल कपूर के साथ चार फिल्मों में काम कर रही थीं। लेकिन फिल्म को हिट कराने के लिए रोमांस की स्टोरी बनवाई जानी जरूरी सा हो गया था। रिक्कू के मुताबिक़, संजय दत्त, मिथुन चक्रवर्ती और जैकी श्रॉफ के साथ भी माधुरी की कुछ इस तरह की कहानियां बनवाई गई थीं।
एक इंटरव्यू में अनिल कपूर ने भी यह बात मानी थी कि माधुरी के साथ उन्हें अफेयर की अफवाह सिर्फ फिल्म को सक्सेसफुल बनाने के लिए उड़ाई गई थी। अनिल ने कहा था कि उन्हें प्यार में पड़ने और फिर उससे बाहर निकलने का मौका मिला। उनके मुताबिक़, कई खूबसूरत एक्ट्रेसेस उनके साथ काम कर चुकी हैं। लेकिन उन्होंने हमेशा दो मिनट के एन्जॉयमेंट से ऊपर जिन्दगीभर की ख़ुशी चुनी और यही वजह है कि वे आज भी सुनीता का साथ निभा रहे हैं। बात माधुरी की करें तो वे भी अब डॉ. श्रीराम नेने के साथ सुखद वैवाहिक जीवन बिता रही हैं।
और पढ़ें...
18 साल बड़े शम्मी कपूर से प्यार करने लगी थीं मुमताज़, अब बोलीं- मैंने अच्छा किया, जो उनसे शादी नहीं की
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।