
मुंबई. यशराज बैनर के तले बनी फिल्मे धीरे-धीरे रिलीज हो रही है। हालांकि, अभी भी कुछ फिल्में ऐसी है, जिनका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इन्हीं में से एक फिल्म जयेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordaar)। फिल्म के लीड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने मूवी से जुड़ा से एक न्यू पोस्टर रिलीज किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर फैन्स से अजीबोगरीब सवाल पूछा है। सामने आए पोस्टर में रणवीर की गोद में एक बच्चे की इमेज नजर आ रही है। उन्होंने पोस्टर शेयर कर उस पर लिखा- जयेशभाई को लड़का होगा या लड़की। वहीं, उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर कर कैप्शन के जरिए पूछा- आपको क्या लगता है। पोस्टर में रणवीर का हेयरस्टाइल एकदम डिफरेंट नजर आ रहा है और उनकी आंखें चौंकती हुई नजर आ रही है, जैसे उन्होंने कुछ बहुत ही भयानक चीज देख ली हो। उनकी पोस्ट पर फैन्स के साथ ही सेलेब्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं।
19 अप्रैल को आउट होगा ट्रेलर
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म जयेशभाई जोरदार को लेकर फैन्स में काफी एक्साइटमेंट हैं। इस फिल्म की रिलीज का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। आपको बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर 19 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा। वहीं, ये फिल्म 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म से जुड़े एक सोर्स ने बॉलीवुड हंगामा को बताया कि फिल्म को लेकर मेकर्स बहुत ज्यादा कॉन्फीडेंट है। वहीं रणवीर सिंह भी अपने हर इंटरव्यू में फिल्म की काफी तारीफ कर रहे हैं। ये फिल्म एक कॉमेडी फिल्म है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि ये दर्शकों को सिनेमाघरों में खिंचने में सफल होगी।
2020 में शुरू हुई थी शूटिंग
आपको बता दें कि फिल्म जयेशभाई जोरदार की शूटिंग फरवरी 2020 में शुरू हुई थी। इस फिल्म को पहले अक्टूबर 2020 में ही रिलीज किया जाना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस रिलीज डेट टाल दी गई। इसके बाद इसे अगस्त 2021 और फिर फरवरी 2022 को रिलीज किया जाना था। लेकिन अब ये 13 मई को रिलीज हो रही है। फिल्म में रणवीर के साथ शालिनी पांडे लीड रोल में है। हाल की रिपोर्ट्स की मानें तो जयेशभाई जोरदार यशराज फिल्म्स के 50वें समारोह की शुरुआत करेंगी। खबरों की मानें तो इस दौरान रणवीर सिंह कई फैन्स से मिलेंगे और रिलीज से पहले कई स्क्रीनिंग और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि निर्माता आदित्य चोपड़ा, रणवीर सिंह के कैरेक्टर पर आधारित हिंदी और अंग्रेजी कॉमिक बुक सीरीज भी बनाने की तैयारी में है।
बिन मेकअप दिखीं उर्फी जावेद, लोग खींचने लगे फोटो तो इस तरह छुपाया चेहरा
गोलू-मोलू जेह मम्मी करीना कपूर की गोद में उछलते-कूदते आए नजर, इनको देखते ही बदली चेहरे की रंगत
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।