फिल्म गली ब्वॉय के रैपर धर्मेश परमार उर्फ एमसी तोड़फोड़ की अचानक हुई मौत से हर कोई हैरान है। धर्मेश का महज 24 साल की उम्र में हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया। हालांकि, अब उनकी मां ने बेटे की मौत की असल वजह बताई है।
मुंबई। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 'गली बॉय' के रैपर धर्मेश परमार उर्फ MC Tod Fod की अचानक हुई मौत ने सभी को झकझोर दिया है। धर्मेश का महज 24 साल की उम्र में हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार 21 मार्च को किया गया। धर्मेश की मौत के बाद अब उनकी मां ने अपने बेटे की मौत को लेकर एक इंटरव्यू में काफी कुछ कहा है। MC Tod Fod की मां ने अपने बेटे की बीमारी के बारे में भी बताया है।
धर्मेश परमार (Dharmesh Parmar) की मां ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके बेटे की मौत नासिक में एक वर्क ट्रिप के दौरान दिल का दौरा पड़ने से हुई है। उन्होंने ये भी कहा कि धर्मेश को पिछले चार महीनों में दो बार हार्ट अटैक आ चुका था। लगातार हार्ट अटैक के चलते उसकी सर्जरी भी करवाई थी। धर्मेश की मां के मुताबिक, उनके बेटे को पहला हार्ट अटैक तब आया था जब वो अपने दोस्तों के साथ लद्दाख गया हुआ था। इसके बाद उसे कुछ दिनों बाद दूसरा अटैक आया और तब हम लोगों को उसकी बीमारी के बारे में पता चला।
इस बीमारी ने ले ली 24 साल के रैपर MC Tod Fod की जान, इन गानों की वजह से पॉपुलर हुए धर्मेश परमार
बहनों से राखी बंधवाकर गया मेरा बच्चा :
धर्मेश परमार (Dharmesh Parmar) की मां ने बताया कि कुछ महीनों पहले ही उसकी हार्ट सर्जरी हुई थी, लेकिन बावजूद इसके वो बिल्कुल भी आराम नहीं करता था। वो म्यूजिक को अपनी लाइफ से भी ज्यादा चाहता था। मेरा बेटा मुझे हमेशा-हमेशा के लिए छोड़कर चला गया लेकिन मैं उसे बचाने के लिए कुछ नहीं कर पाई। बता दें कि धर्मेश की दो छोटी बहने हैं। नासिक ट्रिप पर जाने से पहले उसने अपनी दोनों बहनों से राखी बंधवाई थी।
'ट्रुथ एंड बास' था धर्मेश का लेटेस्ट गाना :
बता दें कि धर्मेश परमार राजीव दीक्षित को अपना आइडल मानते थे। एमसी तोड़फोड़ मुंबई के हिप-हॉप ग्रुप 'स्वदेशी' से जुड़े थे। धर्मेश (Dharmesh Parmar) ने अपने करियर में कई गाने गाए। 'ट्रुथ एंड बास' उनका लेटेस्ट गाना था, जिसे उन्होंने 8 मार्च को रिलीज किया था। तोड़फोड़ (MC Tod Fod) ने काली युग, द वर्ली रिवॉल्ट, सौ टक्का सच, महामारी, सलाम और चेतावनी जैसे गाने भी गाए हैं। इसके अलावा धर्मेश ने गली बॉय में इंडिया 91 गाने का साउंडट्रैक दिया था।
ये भी पढ़ें :
Shaheed Diwas: 68 साल पहले भगत सिंह पर बनी थी पहली फिल्म, इन मूवीज ने भी बॉक्सऑफिस पर खूब दिखाया दम
खूबसूरत वादियों के बीच है कंगना रनोट का 5 बेडरूम वाला ये आलीशान बंगला, इस आशियाने की कीमत है करोड़ों
आगे से पूरी तरह ओपन ड्रेस पहन सड़कों पर घूमती आई नजर उर्फी जावेद, लाल रंग के छोटे कपड़े पहन ढाया कहर
तिवारी जी को मिली तीसरी अनीता भाभी, जानें कितनी फीस लेते हैं भाबीजी घर पर हैं के ये लीड एक्टर्स
Sonam Kapoor ही नहीं करीना-अनुष्का सहित इन हीरोइनों ने भी शानदार तरीके से फ्लॉन्ट किया था बेबी बंप