Republic Day 2022 : बॉलीवुड के इन गानों के बिना अधूरा है गणतंत्र दिवस का उत्सव, सुनकर दौड़ेगा नस-नस में जोश

भारत अपना 73वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है। 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ, जिसके बाद हमारा देश एक नया गणराज्य कहलाया। फिल्म इंडस्ट्री में भी गणतंत्र दिवस की धूम रहती है। फिल्मों में आजादी के बाद से ही देशभक्ति गीतों पर जोर दिया जाता रहा है। आज भी कई फिल्मों में देशभक्ति से ओतप्रोत गाने रग-रग में जोश भर देते हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर हम बता रहे हैं कुछ ऐसे ही देशभक्ति गीतों के बारे में। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 25, 2022 8:07 AM IST / Updated: Jan 26 2022, 10:40 AM IST

मुंबई। भारत अपना 73वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है। 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ, जिसके बाद हमारा देश एक नया गणराज्य कहलाया। इसके बाद से ही 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाने की परंपरा चली आ रही है। देश में गणतंत्र दिवस (Republic Day) बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। फिल्म इंडस्ट्री में भी गणतंत्र दिवस की धूम रहती है। फिल्मों में आजादी के बाद से ही देशभक्ति गीतों पर जोर दिया जाता रहा है। आज भी कई फिल्मों में देशभक्ति से ओतप्रोत गाने रग-रग में जोश भर देते हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर हम बता रहे हैं कुछ ऐसे ही देशभक्ति गीतों के बारे में। 

तेरी मिट्टी में मिल जावां 
फिल्म-केसरी

अक्षय कुमार पर फिल्माया गया यह गाना देशभक्ति से भरा है। इस गाने को सिंगर बी प्राक ने गाया है। इस गाने में एक सैनिक का अपनी मातृभूमि के प्रति जो लगाव बताया गया है, उसे सुनकर आंखों में आंसू आ जाते हैं।

Latest Videos


ऐ वतन वतन मेरे आबाद रहे तू
फिल्म-राजी 

राजी फिल्‍म का यह गाना आलिया भट्ट पर फिल्‍माया गया है। फिल्म में आलिया ने एक जासूस का रोल किया है। फिल्म में आलिया भट्ट बेहद मुश्किल हालातों में भी अपने वतन भारत के लिए काम करती हैं। गुलजार के लिखे इस गीत को सुनिधि चौहान ने अपनी आवाज दी है।


देस रंगीला रंगीला देस मेरा रंगीला
फिल्म - फना 

यह गाना फिल्म फना में काजोल के ऊपर फिल्माया गया है। इस गीत को महालक्ष्मी अय्यर ने बेहद खूबसूरती से गाया है। गाने के बोल बेहद ही प्यारे हैं, जिसमें अपनी मातृभूमि का गुणगान किया गया है। 

ऐसा देश है मेरा 
फिल्म - वीर जारा

यह गाना शाहरुख खान और प्रिटी जिंटा पर फिल्माया गया है। गाने में पंजाब की खूबसूरत झलक देखने को मिलती है। गाने को गुरदास मान और उदित नारायण ने मिलकर गाया है। 


जय हो
फिल्म - स्लमडॉग मिलियनेयर

यह गाना ऑस्कर अवॉर्ड फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर का है। इस गाने में एआर रहमान का म्यूजिक है, जबकि इसे गाया सुखविंदर सिंह ने है।


मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन
फिल्म - दिलजले 

फिल्म दिलजले का ये गाना अजय देवगन पर फिल्माया गया है। इस गाने को कुमार सानू ने गाया है, जो नस नस में देशभक्ति का जोश भर देता है। 


हम लोगों को समझ सको तो 
फिल्म-फिर भी दिल है हिंदुस्तानी

इस गाने को शाहरुख खान और जूही चावला पर फिल्माया गया है। गाने के बोल बेहद सिंपल लेकिन खूबसूरत हैं। इसमें एक हिंदुस्तानी की पहचान को बताया गया है। 

ये भी पढ़ें : 
Republic Day 2022: पिछले 10 सालों में गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुईं ये 8 फिल्में, जानें क्या रहा इनका हाल
इस हालत में पहली बार होने वाली सास से मिले थे Kareena Kapoor के ननदोई, दामाद को देखते ही ऐसा था रिएक्शन

गोद में बेटी और दो-दो बैग लिए हैरान-परेशान दिखी Shilpa Shetty, बिखरे बाल और घर के कपड़ों में यहां आई नजर

Varun Dhawan की शादी को हुआ सालभर, पत्नी को गले लगाते आए नजर, दिखाई अपनी वेडिंग की अनसीन फोटोज

Riya Sen Birthday: कम उम्र में धमाल मचाने वाली इस हीरोइन का है विवादों से नाता, इसलिए नहीं चला करियर

बिजनेस वुमन है Dharmendra की छोटी बहू Tanya Deol, पति के बुरे वक्त में चट्टान की तरह खड़ी रही थी साथ

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts