ऋचा चड्ढा ने सेना के अपमान वाला ट्वीट किया डिलीट, अली फज़ल की पत्नी ने मांगी माफी

Published : Nov 24, 2022, 03:20 PM ISTUpdated : Nov 24, 2022, 03:55 PM IST
ऋचा चड्ढा ने सेना के अपमान  वाला ट्वीट किया डिलीट, अली फज़ल की पत्नी ने मांगी माफी

सार

उत्तरी सेना के कमांडर उपेंद्र द्विवेदी ने   22 नवंबर को सेना का दम बताते हुए एक बयान जारी किया था, उन्होंने पीओके को लेकर कहा था कि  बस वो केंद्र सरकार के आदेश का इंतज़ार कर रहे हैं। इस पर  ऋचा चड्ढा  ने सेना की काबिलियत पर सवाल उठाया था।  

एंटरटेनमेंट डेस्क, Richa Chadha deletes tweet insulting army। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने गलवान को लेकर किया विवादित ट्वीट किया था। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अब ऋचा  ने अपने इस ट्वीट के लिए सार्वजनिक माफी मांगी है। वहीं ऋचा चढ्ढा ने अपनी इस विवादास्पद कॉमेन्ट को हटा दिया है। 

कमांडर ने पीओके हासिल करने की कही थी बात
दरअसल हाल ही में उत्तरी सेना के कमांडर उपेंद्र द्विवेदी ने  बीते  दिनों ( 22 नवंबर) को सेना का दम बताते हुए एक बयान जारी किया था, बस वो केंद्र सरकार के आदेश का इंतज़ार कर रहे हैं। अगर पाकिस्तान ने सीजफायर को तोड़ा तो उसे इसका जवाब उसी भाषा में दिया जाएगा। इस दौरान कमांडर द्विवेदी ने पीओके को लेकर भी कहा था कि अगर सरकार अनुमति दे तो वो उसे वापस हासिल करने के लिए तैयार हैं।
ऋचा चड्ढा ने किया था विवादित ट्वीट
 इसी पर अली फज़ल की पत्नी ऋचा चड्ढा ने बेहद विवादित टिप्पणी करते हुए सेना की क्षमता पर सवाल उठा दिया था। ऋचा ने कहा कि 'गलवान हाय बोल रहा है।' उनका इस ट्वीट पर इंटरनेट पर वबाल मचा हुआ है। वहीं अब ऋचा ने अपना ट्वीट हटा लिया है । वहीं उन्होंने अपने ट्वीट पर माफी भी मांग ली है। 

 


मनजिंदर सिंह ने बताया थर्ड ग्रेड एक्ट्रेस
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह ने इसे बेहद शर्मनाक बताते हुए ट्वीट के डिलीट करने की मांग की थी । मनजिंदर सिंह ने एक वीडियो शेयर कर  ऋचा चड्ढा को 'थर्ड ग्रेड एक्ट्रेस' बताते हुए उनके खिलाफ   कार्रवाई की मांग की है । वहीं शिवसेना नेता ने भी ऋचा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

 

गलवान में हुआ था संघर्ष 
बता दें कि गलवान वही जगह है जहां साल 2020 में भारत- चीन के सैनिकों के बीच पत्थरों से हाथापाई हुई थी इसमें भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे। वहीं चीन को इसमें भारी नुकसान उठाना पड़ी था। 

ये भी पढ़ें- 
पेटीकोट टाइप पेंट और चप्पल पहनकर निकले विजय देवरकोंडा, फैंस को इस अंदाज़ में दी सेल्फी
Kantara on OTT : ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर कांतारा को देखें घर पर, देखें डिटेल
सलमान की तरह एक्टर नहीं बन पाए सलीम खान, एक्टिंग के बाद राइटर बनने का लिया फैसला, घर में हर मज़हब के मेंबर
अनुपम खेर का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखकर रह जाएंगे दंग, आज भी करते हैं ये काम

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार