पेटीकोट टाइप पेंट और चप्पल पहनकर निकले विजय देवरकोंडा, फैंस को इस अंदाज़ में दी सेल्फी

विजय देवरकोंडा अजीबोगरीब आउटफिट में नज़र आए, उनका बेहद ढीलाढाला पेंट पेटीकोट जैसा नज़र आ रहा था। विजय ने लूज़ टी शर्ट पहने हुई थी ।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क, Vijay Deverakonda came out wearing petticoat type paint । विजय देवरकोंडा एक भारतीय फिल्म एक्टर हैं, जिन्हें तेलुगु सिनेमा में उनके सुपरहिट फिल्मों के लिए जाना जाता है । बहुत कम उम्र थिएटर करने के बाद सिनेमा में डेब्यू किया है। विजय को 2015 की फिल्म येवडे सुब्रमण्यम में "ऋषि" के रूप में उनकी भूमिका के लिए बहुत तारीफ मिली थी। 

हाल ही में उनकी लाइगर मूवी रिलीज़ हुई थी, जो कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। वहीं आज यानि 24 नवंबर को विजय देवरकोंडा अजीबोगरीब आउटफिट में नज़र आए। बेहद ढीलाढाला पेंट पेटीकोट के साथ उन्होंने लूज़ टी शर्ट पहने हुई थी । वहीं स्लीपर पहने एक्टर कूल लग रहे थे। विजय देवरकोंडा ने यहां मौजूद अपने फैंस को खुलकर सेल्फी भी दी।

Related Video