- Home
- Entertainment
- Bollywood
- अनुपम खेर का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखकर रह जाएंगे दंग, आज भी करते हैं ये काम
अनुपम खेर का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखकर रह जाएंगे दंग, आज भी करते हैं ये काम
एंटरटेनमेंट डेस्क, Anupam Kher body transformation will surprise you । भारत के 53वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (53rd International Film Festival of India ) के दौरान अनुपम खेर ने एक इंटरव्यु में अपनी फिटनेस को लेकर खुलकर चर्चा की, सीनियर एक्टर अपनी फिटनेस जर्नी और अपनी इस्पेरेशन के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा, अब से सात साल पहले जब मैं 60 साल का हुआ, तो मुझे लगा कि मुझे खुद रिकंस्ट्रक्ट करना चाहिए । इस दौरान उन्होंने कहा कि जब आप लोग मुझसे मेरी फिल्मों के अलावा मेरी फिटनेस के बारे में पूछते हैं तो मुझे खुशी होती है। वहीं अनुपम खेर ने अपनी फिल्मों के 500 करोड़ कमाई का जिक्र एक इंटरव्यु में किया है...

अनुपम खेर ने बताया कि, मैंने खुद को फिजिकली बदलना शुरू किया, मैंने व्यायाम करना, जिम जाना, योग करना और करना शुरू कर दिया।वे आज भी नियमित रुप से ये सभी काम करते हैं। खेर ने बताया कि यही वजह है कि लोग मेरे मजबूत इरादे को गंभीरता से लेते हैं।
अपनी हालिया सुपरहिट मूवी 'द कश्मीर फाइल्स' के बारे में बात करते हुए कहा कि "दर्शक इसमें (फिल्म) के ट्रू फैक्ट को पहचानते हैं। इस सच को कई साल पहले उजागर होना चाहिए था, हालांकि इसमें 32 साल लग गए हैं, आखिरकर ये सच दर्शकों तक पहुंच गया।
अनुपम खेर ने कहा कि, मैं आभारी हूं कि लोगों ने इसके पीछे की त्रासदी और सच्चाई को जाना, समझा है। इस मूवी ने बेहतरीन बिजनेस किया है ।
मेरे लिए, यह सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, बल्कि एक सच्चाई थी जिसे हमें दुनिया के सामने लाना था और फिल्म को एक मंच देने के लिए मैं आईएफएफआई का बहुत आभारी हूं।"
जब अनुपम से उनकी सबसे हालिया फिल्म 'उंचाई' की सफलता के बारे में पूछा गया तो उनका चेहरा खुशी से खिल उठा और उन्होंने कहा, "मैं खुद को एक भाग्यशाली व्यक्ति मानता हूं।" उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि अगले साल क्या होगा, लेकिन इस साल, मुझे बहुत गर्व है कि मेरी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है और 500 करोड़ से अधिक की कमाई की है।"
अनुपम खेर अपने स्ट्रगल के दिनों में रेलवे प्लेटफॉर्म पर सोते थे। उन्होंने सारांश लेकर 'दिल', राम लखन, 'हम आपके हैं कौन..' जैसी दर्जनों सफल फिल्मों में एक्टिंग का जौहर दिखाया है। उन्हें दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। अनुपम खेर ने एक्टिंग स्टाइल से फिल्म इंडस्ट्री अपनी खास छाप छोड़ी है ।
ये भी पढ़ें-
5 दिन में ही बॉलीवुड की 5वीं सबसे कमाऊ फिल्म बनी 'DRISHYAM 2', 'कांतारा' को भी पछाड़ दिया
इस डायरेक्टर ने सरेआम खोली सनी देओल की पोल, गंभीर आरोप लगाते हुए किए कई चौंकाने वाले खुलासे
250 करोड़ की 'पठान' को HIT कराने मेकर्स ने बनाया प्लान, जल्दी ही देंगे यह बड़ा सरप्राइज
बॉलीवुड में हंगामा करने आ रही Salman Khan के खानदान की पहली लड़की, जानें कौन है वो
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।