रितेश देशमुख ने आगे बढ़ाई Mister Mummy की रिलीज, अब बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेगी अजय देवगन की दृश्यम 2 से

रितेश देशमुख ने अपनी अपकमिंग फिल्म मिस्टर मम्मी की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। पहले ये फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब ये 18 नवंबर को दस्तक देंगी। बता दें कि इसी दिन अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 भी रिलीज हो रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 10 साल बाद रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'souza) सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि उनकी फिल्म मिस्टर मम्मी (Mister Mummy) की रिलीज डेट अचानक से पोस्टपोन कर दी गई है। ये फिल्म 11 नवंबर को रिलीजो होने वाली थी लेकिन अब कहा जा रहा है कि ये मूवी 18 नवंबर को रिलीज होगी। मूवी की चेंज रिलीज डेट को देखकर कहा जा रहा है कि रितेश अब अजय देवगन (Ajay Devgn) से पंगा लेने के मूड में नजर आ रहा हैं। आपको बता दें कि अजय को मोस्ट अवेटेड फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) भी 18 नवंबर को ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 


प्रेग्नेंट मैन का रोल प्ले कर रहे रितेश देशमुख
आपको बता दें कि फिल्म मिस्टर मम्मी में रितेश देशमुख एक प्रेग्नेंट मैन का रोल प्ले कर रहे हैं। इतना ही नहीं फिल्म लीड रोल प्ले कर रही उनकी पत्नी जेनेलिया डीसूजा भी एक प्रेग्नेंट महिला का किरदार निभा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन मेकर्स ने एन मौके पर डेट पोस्टपोन कर दी। आपको बता दें कि करीब 10 साल रितेश-जेनेलिया साथ में सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। इसके पहले कपल 2012 में आई फिल्म तेरे नाल लव हो गया में नजर आए थे। वैसे आपको बता दें कि दोनों साथ में एक मराठी फिल्म वेड में नजर आएंगे। कुछ दिनों पहले जेनेलिया ने अपनी फिल्म का पहला लुक ट्वीट पर शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि ये उनकी पहली मराठी फिल्म हैं, जिसे रितेश डायरेक्ट कर रहे है और ये उनकी मराठी डेब्यू फिल्म है। 

Latest Videos


अजय देवगन की दृश्यम 2
आपको बता दें कि 18 नवंबर को अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 रिलीज हो रही है, जिसका फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ तब्बू, श्रिया सरन, अक्षय खन्ना लीड रोल में है। अजय इन दिनों अपनी इसी फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। फिल्म को अभिषेक पाठक ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म 2015 में आई दृश्यम का सीक्वल है। पार्ट 2 भी काफी सस्पेंस और थ्रिलर से भरा है। आपको बता दें कि हाल ही में आई अजय की फिल्म थैंक गॉड बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। 75 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अपनी लागत तक वसूल नहीं कर पाई। अब अजय ने अपना पूरा फोकस दृश्यम 2 पर कर रखा है।

 

ये भी पढ़ें
DISASATER साबित हुआ इन 7 स्टार किड्स जोड़ियों का बॉलीवुड डेब्यू, BOX OFFICE पर हर एक की हुई बुरी गत

1300 Cr कमाने वाली इन 7 फिल्मों ने दीपिका पादुकोण को बनाया BOX OFFICE क्वीन, FLOP से ज्यादा दी HIT

इन 10 बॉलीवुड फिल्मों ने वर्ल्डवाइड BOX OFFICE पर की सबसे ज्यादा कमाई, लिस्ट में 5 FLOP भी शामिल

इस साल की 16 महा DISASTER, इसमें 4 अक्षय कुमार तो 2 अजय देवगन की, ये मेगा स्टर भी रहा सुपर FLOP

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़