एसएस राजामौली की फिल्म RRR की कमाई में मंगलवार की तुलना में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। हिंदी बेल्ट में फिल्म ने अब तक 120 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई 700 करोड़ के आसपास पहुंच गई है।
मुंबई। साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) और रामचरण तेजा (Ram Charan Teja) की जोड़ी से सजी फिल्म RRR घरेलू बॉक्सऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन कर रही हैं। हालांकि, मंगलवार की तुलना में बुधवार को फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली है। बड़े सितारों और भारी भरकम बजट में बनी यह फिल्म अपने नाम के मुताबिक कमाई नहीं कर पा रही है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो करीब 500 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म अब 700 करोड़ क्लब में शामिल होने से बस कुछ ही कदम दूर है। फिल्म ने महज 5 दिनों में ही 600 करोड़ कमा लिए थे।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, बुधवार को फिल्म ने हिंदी बेल्ट में 13 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। वहीं, इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार को फिल्म ने 15 करोड़ रुपए कमाए थे। 25 मार्च को रिलीज के दिन फिल्म ने 20.07 करोड़, शनिवार को 24 करोड़, रविवार को 31.50 करोड़ और सोमवार को 17 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस तरह हिंदी बेल्ट में फिल्म की कुल कमाई 120.59 करोड़ रुपए हो गई है।
फिल्म ने सबसे ज्यादा तेलुगु में कमाए :
रिपोर्ट्स के मुताबिक, RRR की कमाई सबसे ज्यादा तेलुगु रीजन से हुई है। यहां फिल्म अब तक 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। वहीं दूसरे नंबर पर हिंदी बेल्ट है, जहां फिल्म 120 करोड़ रुपए कमा चुकी है। हालांकि, छठे दिन हिंदी बेल्ट के मुकाबले तेलुगु में फिल्म की कमाई में गिरावट आई है। छठे दिन फिल्म ने तेलुगु में महज 10 करोड़ रुपए कमाए हैं।
अगले दो हफ्तों में मिलेगी इनसे कड़ी टक्कर :
RRR ने भले ही अब तक अच्छी कमाई की है, लेकिन आगे की लिए उसकी राह आसान नहीं रहने वाली है। दरअसल, 1 अप्रैल को जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक के अलावा एक और मूवी रॉकेटरी : द नाम्बी इफेक्ट रिलीज होने जा रही हैं। इनसे काफी हद तक दर्शकों के बंटने की संभावना है। इसके बाद 13 और 14 अप्रैल को जर्सी, केजीएफ 2 और बीस्ट जैसी बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं, जो RRR की कमाई में एक बड़ा रोड़ा बन सकती हैं।
अब तक 700 करोड़ के करीब पहुंची RRR :
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, RRR का बजट 500 करोड़ रुपए है। ऐसे में जब तक यह फिल्म 1100 करोड़ रुपए नहीं कमा लेती, इसे सुपरहिट कैटेगरी में नहीं रखा जा सकता। हालांकि, फिल्म ने वर्ल्डवाइड अब तक करीब 700 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। लेकिन जिस तरह से फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल रही है, उसे देखते हुए 1000 क्लब के लिए फिल्म की राह उतनी आसान भी नहीं लग रही है। बता दें कि फिल्म में बॉलीवुड से अजय देवगन और आलिया भट्ट ने भी अहम रोल निभाए हैं।
ये भी पढ़ें :
सच्चे प्यार की तलाश में शराबी बन गई थी 'ट्रेजडी क्वीन', पति से लेकर प्रेमी तक मीना कुमारी को कोई ना आया रास
करीना कपूर ने पति को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया क्यों पसंद नहीं है सैफ अली खान को ये काम
KGF ही नहीं गोल्ड माइंस पर बनी ये मूवी भी मचा दी थी धूम, खदान की खूनी जंग देख दहल गए थे लोग