सार
बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म RRR पांचवे दिन ही हिंदी बेल्ट में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तों फिल्म अब तक 600 करोड़ रुपए कमा चुकी है।
मुंबई। डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म RRR बॉक्सऑफिस पर तहलका मचा रही है। फिल्म ने हिंदी बेल्ट में 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है। 25 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ने 5वें दिन ही ये मुकाम हासिल कर लिया। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। भारत में फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई तेलुगु बेल्ट से हो रही है। हालांकि, हिंदी बेल्ट में भी लोग जूनियर एनटीआर और रामचरण तेजा की जोड़ी को पसंद कर रहे हैं।
5वें दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़ :
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, RRR ने पांचवे दिन हिंदी बेल्ट में 15.02 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस तरह हिंदी बेल्ट में फिल्म की कमाई अब तक 107.59 करोड़ पहुंच गई है। फिल्म ने शुक्रवार को 20.07 करोड़, शनिवार को 24 करोड़, रविवार को 31.50 करोड़, सोमवार को 17 करोड़ और मंगलवार को 15.02 करोड़ रुपए की कमाई की।
आसान नहीं होगी आगे की राह :
RRR अब हिंदी बेल्ट में 200 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है। हालांकि, फिल्म की राह इतनी आसान नहीं होगी। वजह ये है कि 1 अप्रैल को जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक और रॉकेटरी : द नाम्बी इफेक्ट रिलीज हो रही हैं। इनसे कुछ हद तक RRR के दर्शक कम हो सकते हैं। इसके अलावा 7 अप्रैल को अभिषेक बच्चन और यामी गौतम की फिल्म दसवीं भी रिलीज हो रही है। वहीं 13 और 14 अप्रैल को जर्सी, केजीएफ 2 और बीस्ट जैसी बड़ी फिल्में RRR की कमाई में अड़ंगा लगाएंगी।
महंगे बजट की मूवी है RRR :
बता दें कि RRR काफी महंगे बजट की फिल्म है। इसकी लागत करीब 500 करोड़ रुपए है। ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म जब 1100 करोड़ रुपए कमा लेगी, तभी इसे सुपरहिट फिल्म की कैटेगरी में माना जाएगा। हालांकि, फिल्म अभी 600 करोड़ के आसपास ही पहुंची है। फिल्म में जूनियर एनटीआर, रामचरण तेजा के अलावा बॉलीवुड से अजय देवगन और आलिया भट्ट ने भी काम किया है। हालांकि, इन दोनों के ही रोल छोटे हैं।
ये भी पढ़ें :
Kaho Naa Pyaar Hai है सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म, इसकी वजह से रातोंरात स्टार बने थे ये 2 एक्टर
Devika Rani है वो हीरोइन जिसने स्क्रीन पर पहली बार Kiss देकर मचाया था तहलका, इतने मिनट का था ये सीन