RRR तोड़ने वाला है द कश्मीर फाइल्स का ये रिकॉर्ड, 250 करोड़ से बस इतने कदम है दूर

एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर'(RRR) की ताबड़ तोड़ कमाई जारी है। हालांकि केजीएफ 2(KGF2) की आंधी में भी  राम चरण और जूनियर एनटीआर की मूवी पैर जमाए खड़ी है और हिंदी बेल्ट में द कश्मीर फाइल्स का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है।

मुंबई.आरआरआर(RRR) रिलीज के 24 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचाए हुए हैं। एस राजामौली की पैन इंडिया मूवी 'आरआरआर'हिंदी सिनेमाघरों में लगातार दर्शकों की भीड़ खींच रही है। इस मूवी को टक्कर देने के लिए साउथ सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म केजीएफ 2 (KGF2) थियेटर्स में लग चुकी हैं। बावजूद इसके 'आरआरआर' मजबूती से खड़ी है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी रिपोर्ट पेश कर रही है। 

रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म  द कश्मीर फाइल्स के रिकॉर्ड को तोड़ने वाली है। फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श की मानें तो  राजामौली की फिल्म  'आरआरआर' आज यानी 16 अप्रैल को ही 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी।  फिल्म ने अब तक  246.79 करोड़ रुपये हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कमाए हैं। 24वें दिन उसने 3 करोड़ रुपए जोड़े हैं। ऐसे में माना जा रहा है वो विवेक अग्निहोत्री की फिल्म को कमाई के मामले में पीछे छोड़ देगी। 

Latest Videos

'द कश्मीर फाइल्स' के नाम ये है रिकॉर्ड

कश्मीरी  पंडितों की त्रासदी पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स'ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उसने 251.75 करोड़ की कमाई करते हुए इस साल यानी 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बनी है। माना जा रहा है कि 'आरआरआर'इस रिकॉर्ड को बहुत जल्द तोड़ देगा। 

आरआरआर का दूसरा पार्ट बनाएंगे राजामौली

बता दें कि एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर का रिव्यू बेहद शानदार रहा है। राम चरण और जूनियर एनटीआर के काम की हर तरफ तारीफ हो रही है। इस मूवी के सक्सेस पार्टी में राजामौली ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि वो आरआरआर का दूसरा पार्ट लेकर आएंगे। लेकिन अभी इसके बारे में ज्यादा कुछ सोचा नहीं है। वो चाहते हैं कि राम चरण और जूनियर एनटीआर  की जोड़ी अगली फिल्म में भी नजर आएं। 

केजीएफ 2 का बॉक्स ऑफिस पर धमाका

कन्नड़ सुपरस्टार यश, संजय दत्त और रवीना टंडन स्टारर फिल्म केजीएफ 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रहा है। दो दिनों में इस मूवी ने कमाई का रिकॉर्ड तोड़ते हुए  300 करोड़ रुपये के खास क्लब में एंट्री मार चुकी है। फिल्म को प्रशांत नील  ने अपने निर्देशन में बनाया है। 

और पढ़ें:

खुले बालों में जब मोनालिसा ने चलाई साइकिल, वीडियो देख फैंस ने कर दिया ये रोमांटिक कमेंट

ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं छवि मित्तल, बोलीं- अपना हौसला टूटने नहीं दूंगी

Share this article
click me!

Latest Videos

क्यूँ मनाया जाता है Gudhi Padwa? लोगों के बीच पहुंचकर क्या बोले DY CM Eknath Shinde
Pete Hegseth के टैटू पर क्यों छिड़ गया विवाद? क्या है इसका मतलब। Abhishek Khare
Navaratri में Meat की दुकान बंद होने पर बंटे Varanasi के लोग, क्या है सही-क्या गलत
Indian Idol set पर क्या गजब की खूबसूरत लगीं Shilpa Shetty
महाराष्ट्र दौरे पर PM Modi, पवित्र Deekshabhoomi भी पहुंचे - Watch Video