क्या 83 के ट्रेलर में इस शख्स के कंधे पर बैठे दिखे Sachin Tendulkar, फैंस शेयर कर रहे स्क्रीनशॉट

सार

क्रिकेट वर्ल्ड कप पर बेस्ड रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 83 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। लोग ट्रेलर देख फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग ट्रेलर से जुड़े इंटरेस्टिंग किस्से और फोटोज शेयर कर रहे हैं। 

मुंबई। क्रिकेट वर्ल्ड कप पर बेस्ड रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 83 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। लोग ट्रेलर देख फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग ट्रेलर से जुड़े इंटरेस्टिंग किस्से और फोटोज शेयर कर रहे हैं। इसी बीच, ट्रेलर में दिखाए गए एक सीन की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। इस सीन में टीम इंडिया के मैच जीतने की खुशी में एक बच्चा बेहद खुश नजर आ रहा है। लोगों का कहना है कि ये बच्चा कोई और नहीं बल्कि सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) हैं। 

दरसअल, ट्रेलर में एक सीन है जहां टीम इंडिया के मैच जीतने के बाद लोग खुशियां मना रहे हैं। भारत की ऐतिहासिक जीत पर लोग झूम रहे हैं, हर तरफ  आतिशबाजी हो रही है। इसी दौरान घुंघराले बालों में एक बच्चा नजर आता है, जो एक शख्स के कंधे पर बैठकर खुशी से झूम रहा है। चूंकि इस बच्चे के बाल घुंघराले हैं, इसलिए लोग इसे सचिन तेंडुलकर मान रहे हैं। बता दें कि जब टीम इंडिया ने 1983 में भारत का पहला वर्ल्ड कप मैच जीता था, उस वक्त सचिन तेंदुलकर की उम्र महज 9 साल थी, लेकिन वो तब क्रिकेट के बहुत बड़े दीवाने थे। क्रिकेट के लिए उनका जुनून 83 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के बाद और बढ़ गया था। 

Latest Videos

24 दिसंबर को रिलीज होगी 83 :
इस बच्चे को देख फैंस स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं। उनका कहना है कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की झलक 83 के ट्रेलर में दिखी है। वैसे, ट्रेलर में दिखा ये बच्चा सचिन तेंदुलकर है या कोई और ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। बता दें कि 83 फिल्म 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में दीपिका पादुकोण, कपिल देव यानी रणवीर सिंह की पत्नी रोमी देव का किरदार निभा रही हैं। इसमें ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, पंकज त्रिपाठी, हार्डी सांधु, निशांत दहिया, ऐमी विर्क, साहिल खट्टर, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा और आर बद्री भी काम कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें -

83 Movie: Kapil Dev से Ravi Shastri तक, जानें World Cup पर बनी इस फिल्म में किसने निभाया किसका किरदार

नियोन टी-शर्ट और गॉगल लगाए गुस्से में दिखे Salman Khan तो हाथ में बोतल लिए यहां नजर आई Sara Ali Khan

जब Amitabh Bachchan के पैर पकड़ रोने लगी थी Kareena Kapoor, मांग रही थी इस बात को लेकर भीख

शादी के बंधन में बंधा Kundali Bhagya का एक्टर, फेरे लेते ही चूमा नई नवेली दुल्हन का माथा, PHOTOS

Neha Pendse Birthday: 2 बेटियों के पिता से की थी इस हीरोइन ने शादी, फेरे लेने से पहले रही थी लिव-इन में

खेल रहा था Kareena Kapoor का बेटा तो सामने आ गया 1 लड़का और बिगड़ गया Taimur का मूड, ये भी दिखे

Ram Balram @ 41: जब पति की हरकतों को देख आपा खो बैठी Jaya Bachchan ने जड़ दिया था Rekha को थप्पड़

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'संभल, ज्ञानवापी, मथुरा की मस्जिदें...' Waqf Act पर फिर बरसे Asaduddin Owaisi , BJP पर साधा निशाना
'ममता बनर्जी उक्सा रहीं…' West Bengal CM Mamata Banerjee पर BJP नेता Shazia Ilmi का निशाना