खबर है कि सलमान खान अपनी फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ अब ओटीटी पर रिलीज करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि ये फिल्म पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म 24 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो रही है।
मुंबई. सिनेमाघर खुलने के बाद ज्यादातर स्टार्स अपनी फिल्में थिएटर्स में ही रिलीज कर रहे हैं। हालांकि, कुछ ऐसे भी है जो ओटीटी फ्लेटफॉर्म का सहारा ले रहे हैं। इसी बीच खबर है कि सलमान खान (Salman Khan) अपनी फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ (Antim: The Final Truth) अब ओटीटी पर रिलीज करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि ये फिल्म पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म 24 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म में पहली बार सलमान अपने बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे। इससे पहले सलमान की फिल्म राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई (Radhe : Your Most Wanted Bhai) को डिजीटल प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज किया था। हालांकि, ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी।
इस दिन रिलीज हुई थी सिनेमाघरों में
आपके बता दें कि फिल्म अंतिम 26 नवंबर को थिएटर पर रिलीज हुई थी, जिसके कुछ एक्शन सीक्वेंस दर्शकों को काफी पसंद आए थे। क्रिटिक्स ने फिल्म को लेकर अच्छे रिएक्शन दिए थे। अब सलमान अपने जन्मदिन से कुछ दिन पहले फैन्स को अपनी फिल्म ओटीटी पर रिलीज तक तोहफा देना चाह रहे हैं। बता दें कि सलमान का बर्थडे 27 दिसंबर को आता है।
दिल्ली में टाइगर 3 की शूटिंग
खबर हैं कि सलमान खान जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। वे कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ फिल्म के फाइनल शेड्यूल की शूटिंग इस बार मुंबई नहीं बल्कि दिल्ली में करेंगे। डायरेक्टर मनीष शर्मा (Maneesh Sharma) की इस फिल्म की शूटिंग जनवरी में 15 तारीख के बाद शुरू होगी और ये शूट करीब 15 दिनों अलग-अलग लोकेशन पर किया जाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले टाइगर 3 की शूटिंग रूस, टर्की, ऑस्ट्रेलिया और मुंबई में की गई। बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग बीच में रोक दी गई। इसकी वजह थी कि जहां सलमान अपनी फिल्म अंतिम के प्रमोशन में बिजी में हो गए थे वहीं, कैटरीना अपनी शादी में। अब दोनों फ्री हो गए हैं और मेकर्स चाहते है कि फिल्म की शूटिंग जल्द-जल्द से पूरी हो।
- बता दें कि टाइगर फ्रेंचाइजी एक स्पाई फिल्मों की सीरीज है, जिसका पहला पार्ट एक था टाइगर 2012 में आया था। इसका डायरेक्शन कबीर खान ने किया था। पहली फिल्म की सफलता के बाद मेकर्स ने 2017 में फिल्म का दूसरा पार्ट टाइगर जिंदा है रिलीज किया था। इसका डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है।
ये भी पढ़ें-
Round Up 2021: Salman Khan से लेकर Ajay Devgn सहित इन सेलेब्स की फिल्में जो इस साल साबित हुई फिसड्डी
देर रात छुपते-छुपाते Siddharth Malhotra से मिलने पहुंची Kiara Advani, पहन रखे थे इतने छोटे कपड़े
Kareena Kapoor ने पति पर लगाए ऐसे-ऐसे आरोप, बताया कैसे Saif Ali Khan बिगाड़ रहे बेटे Taimur को