
मुंबई। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) 9 दिसंबर को सात फेरे लेने जा रहे हैं। दूल्हा-दुल्हन अपनी-अपनी फैमिली के साथ राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित सिक्स सेंस होटल पहुंच चुके हैं। 7 दिसंबर को कपल की संगीत सेरेमनी हुई, जबकि 8 दिसंबर को हल्दी सेरेमनी होगी। कैटरीना-विक्की की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर लोग काफी एक्टिव हैं। यहां तक कि कई यूजर्स तो सलमान खान (Salman Khan) को लेकर भी जमकर जोक्स और मीम्स बना रहे हैं।
सलमान खान (Salman Khan) को लेकर सोशल मीडिया पर लोग खूब मजेदार जोक्स शेयर कर रहे हैं। इसकी एक वजह ये भी है कि एक वक्त सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ रिलेशनशिप में थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो यहां तक कहा गया था कि सलमान-कैटरीना शादी करने वाले हैं। हालांकि, बाद में कैटरीना की लाइफ में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के आने से इनका ब्रेकअप हो गया। बाद में कैटरीना और रणबीर ने भी अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए।
8 दिसंबर को हल्दी सेरेमनी :
कटरीना कैफ और विक्की कौशल की हल्दी सेरेमनी 8 दिसंबर को होगी। उसके बाद अलग-अलग कार्यक्रम होंगे। रात में डिनर के बाद आफ्टर पार्टी होगी। बुधवार को कई बड़े सेलेब्स शादी में शामिल होने आ सकते हैं। इनमें शाहरुख खान, करण जौहर, रितिक रोशन, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली और अक्षय कुमार के नाम शामिल हैं। सवाई माधोपुर के होटल ताज में अक्षय कुमार के रुकने की व्यवस्था की गई है। वहीं शाहरुख, विराट और रितिक के लिए होटल ओबेरॉय में बुकिंग है।
ये भी पढ़ें -
Sharmila Tagore Birthday:जब इस डर के चलते Kareena Kapoor की सास को हटवाने पड़े थे बिकिनी पोस्टर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।