जिस आहिल को सलमान के पापा सलीम खान घोड़ा बन कर कभी अपनी पीठ पर घुमाते थे वो अब काफी बड़ा हो गया है। 6 साल के आहिल का लुक बिल्कुल बदल गया है। आहिल के पापा आयुष शर्मा ने बेटे के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें आहिल का नया लुक डिफरेंट लग रहा है।
मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) का भांजा और आयुष शर्मा (Ayush Sharma) का बेटा आहिल (Ahil Sharma) 6 साल का हो गया है। आहिल का जन्म 30 मार्च, 2016 को मुंबई में हुआ था। आहिल का लुक अब पूरी तरह बदल चुका है। जिस आहिल को सलमान के पापा सलीम खान घोड़ा बन अपनी पीठ पर घुमाते थे वो अब काफी बड़ा हो गया है। खान फैमिली ने आहिल का बर्थडे धूमधाम से मनाया। खुद आहिल के पापा आयुष शर्मा ने इंस्टाग्राम पर आहिल के साथ फोटो शेयर करते हुए बेटे को जन्मदिन की बधाई दी है।
बेटे आहिल के साथ फोटो शेयर करते हुए आयुष शर्मा ने लिखा- हैप्पी बर्थडे आहिल मैन। 6 साल कम्प्लीट करने पर बधाई। तुम्हारी हालिया ग्रोथ और नए हेयरस्टाइल को देख मैं अंदाजा लगा सकता हूं कि तुम बिग बॉय बनने को लेकर अपनी एक्साइटमेंट रोक नहीं पा रहे हो। मुझे तुम्हारी ताकत के साथ मैच करना काफी मुश्किल भरा लग रहा है। प्लीज अपने बूढ़े बाप पर रहम करो।
पापा की तरह दिख रहे आहिल :
तस्वीरों में आहिल और आयुष की हेयरस्टाइल काफी मैच कर रही है। आहिल हूबहू अपने पापा पर गए हैं और कुछ सालों में वो उन्हीं की तरह दिखने लगेंगे। लंबे समय बाद आहिल की फोटो देखने पर ऐसा लग रहा है, जैसे वो अचानक काफी बड़े हो गए हैं। बता दें कि आयुष ने आहिल का एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वो अपने पापा से उन्हीं की तरह हेयरस्टाइल रखने को कह रहे हैं।
बेटी को गोद में लिए दिखे सलमान के बहनोई तो बेटे आहिल को संभालती दिखी सलमान की बहन
आहिल की बहन का नाम आयत :
बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) की एक भांजी भी है, जिसका नाम आयत (Aayat) है। आयत का जन्म मामू सलमान खान के बर्थडे के दिन ही 2019 में हुआ था। बता दें कि सलमान की बहन अर्पिता (Arpita Sharma) और आयुष शर्मा ने लव मैरिज की है। अर्पिता की शादी 2014 में हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में हुई थी। अर्पिता की शादी में शाहरुख खान समेत बॉलीवुड के कई सेलेब्स नजर आए थे।
ये भी पढ़ें :
Kaho Naa Pyaar Hai है सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म, इसकी वजह से रातोंरात स्टार बने थे ये 2 एक्टर
Devika Rani है वो हीरोइन जिसने स्क्रीन पर पहली बार Kiss देकर मचाया था तहलका, इतने मिनट का था ये सीन