सामने आई सैफ की बेटी की मोस्ट अवेटेड फिल्म की रिलीज डेट, सारा इस एक्टर संग इश्क फरमाती आएगी नजर

Published : Sep 18, 2020, 06:50 PM IST
सामने आई सैफ की बेटी की मोस्ट अवेटेड फिल्म की रिलीज डेट, सारा इस एक्टर संग इश्क फरमाती आएगी नजर

सार

बीते 6 महीनों से सिनेमाघर बंद पड़े हैं। ऐसे में कई फिल्में तो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी हैं और कई बॉलीवुड फिल्में अब भी रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं। इस लिस्ट में वरुण धवन (varun dhawan) और सारा अली खान (sara ali khan) की फिल्म कुली नं 1 (coolie no 1) का नाम भी शामिल हो गया है। वैसे तो यह  फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों पर दस्तक देने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते मेकर्स ने फैसला बदल दिया। हालांकि,फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस को उनका जवाब मिल गया है। 

मुंबई. कोरोना (corona) वायरस आउटब्रेक के चलते बीते 6 महीनों से सिनेमाघर बंद पड़े हैं। ऐसे में कई फिल्में तो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी हैं और कई बॉलीवुड फिल्में अब भी रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं। इस लिस्ट में वरुण धवन (varun dhawan) और सारा अली खान (sara ali khan) की फिल्म कुली नं 1 (coolie no 1) का नाम भी शामिल हो गया है। वैसे तो यह  फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों पर दस्तक देने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते मेकर्स ने फैसला बदल दिया। हालांकि, फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस को उनका जवाब मिल गया है। 


दीवाली पर होगी रिलीज
फिल्म कुली नं 1 दीवाली के मौके पर यानी 13 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। ये फिल्म 90 के दशक में आई सुपरहिट कॉमेडी फिल्म 'कुली नं 1' का रीमेक है। इस फिल्म को वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने बनाया था। फिल्म में गोविंदा के अलावा करिश्मा कपूर, कादर खान और शक्ति कपूर थे।


गोविंदा का रोल प्ले करेंगे वरुण
कुली नं 1 की रीमेक में गोविंदा का किरदार वरुण निभाएंगे। फिल्म में वरुण, सारा के साथ रोमांस करते दिखेंगे। बता दें कि फिल्म की ज्यादातर शूटिंग बैंकॉक में की गई है। वैसे, दीवाली के मौके पर वरुण को कड़ी टक्कर देने के लिए अक्षय कुमार भी कमर कस चुके हैं। दीवाली वीकेंड पर अक्षय की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब रिलीज होने वाली है। कुछ समय पहले ही मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया था।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Sanjay Dutt के घर में पसरा मातम, 'धुरंधर' की सक्सेस के बीच इस करीबी का हुआ निधन
Varun Dhawan के खिलाफ कौन खेल रहा 'गंदा खेल', Border 2 प्रोड्यूसर ने दी देशद्रोहियों को बधाई?