महाकाल के दर्शन करने पहुंची Sara Ali Khan, अपनी फिल्म Atrangi Re की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद

सारा अली खान फिल्म अतरंगी रे की सफलता के लिए सारा बीती रात उज्जैन महाकाल बाबा के दर्शन करने पहुंची थी। खबरों की मानें तो सारा लगभग आधा घंटे तक भगवान महाकाल मंदिर में रही। इससे जुड़ी कई फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है।

मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सारा अली खान (Sara Ali Khan) और धनुष (Dhanush) की फिल्म अतरंगी रे (Atrangi Re) शुक्रवार को ओटीटी पर रिलीज हुई। डायरेक्टर आनांद एल राय (Anand L Rai) की इस फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही धमाल मचा दिया था। फिल्म की सफलता के लिए सारा बीती रात उज्जैन महाकाल बाबा के दर्शन करने पहुंची थी। खबरों की मानें तो सारा लगभग आधा घंटे तक भगवान महाकाल मंदिर में रही। वे भगवान महाकाल के दरबार में उन्होंने संध्या कालीन आरती में पहुंचीं थी। जब तक वे मंदिर पहुंचीं तब तक किसी को उनके आने का पता भी नहीं चल पाया था। आरती में पूरे समय वे भगवान की आराधना में डूबी रही। आरती के बाद उन्होंने पुजारियों का आशीर्वाद लिया और फिर वे वहां से रवाना हो गई। इससे जुड़ी कई फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। उनकी कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 


माथे पर चंदन लगाए दिखी सारा
सारा अली खान की जो फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसमें वे माथे पर चंदन लगाए बिना मेकअप नजर आ रही है। उन्होंने सफेद रंग का सलवार सूट पहन रखा है और सिर पर दुप्पटा डाल रखा है। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- जय महाकाल। इसके अलावा उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे फैंस को अतरंगी रे की रिलीज डेट याद दिला रही है। र्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म अतरंगी रे के अलावा सारा जल्द द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा और नखरेवाली में नजर आएंगी।

Latest Videos


ट्रेलर ने मचाया था धमाल
बता दें कि हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे काफी पसंद किया गया। फिल्म में सारा अली खान ने रिंकू सूर्यवंशी नाम की लड़की का रोल प्ले किया है, जिसकी एक विशु नाम के एक तमिल लड़के से जबरिया शादी की जाती है। विशु का रोल साउथ फिल्मों के सुपरस्टार धनुष ने प्ले किया है। सारा-धनुष दोनों के बीच बेहतरीन केमेस्ट्री देखने को मिली थी। ट्रेलर की शुरुआत एक मंडप से होती है, जिसमें कुछ लोग विशु को एक बोरे में पकड़कर लाते हैं और उनकी शादी रिंकू से जबरन कराई जाती है। तो वहीं, रिंकू यानी सारा की एंट्री कुछ लोगों के ऊपर बोतले फेंकते हुए होती है। वह इस जबरिया शादी के खिलाफ हैं और अपनी पसंद से शादी करना चाहती हैं।


- अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया था - अतरंगी रे फिल्म सारा अली खान और धनुष की है। फिल्म निर्माता आनंद एल राय शुरू में अतरंगी रे के लिए उनसे संपर्क करने में झिझक रहे थे। उन्हें विश्वास था कि इतना छोटा रोल देखकर मैं फिल्म करने से मना कर दूंगा। लेकिन जब वो मेरे पास आए और मैंने कहानी पढ़ी तो हां किए बैगर मैं रह नहीं पाया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि कोई इस तरह से प्रेम कहानी कह सकता है। इसलिए जब मैंने इसके लिए हां कहा तो राय अवाक रह गए। उन्होंने सोचा था कि केवल एक प्रतिशत संभावना है कि मैं फिल्म करने के लिए सहमत हो जाऊं और वही हुआ। 

 

ये भी पढ़ें-
Round Up 2021 : Nakuul Mehta से TV की किन्नर बहू तक, इन 10 स्टार्स ने इस साल किया धमाकेदार कमबैक

Anil Kapoor Birthday:जब पत्नी नहीं अनिल कपूर की GF थीं सुनीता, टैक्सी का भाड़ा तक चुकाती थीं Sonam की मम्मी

Shilpa Shetty अपनी बेटी के साथ एयरपोर्ट पर हुई स्पॉट, समीषा की क्यूटनेस ने जीत लिया लोगों का दिल

Don 2 @ 10: जब Shahrukh Khan की बढ़ी थी Priyanka Chopra से नजदीकियां, फिर पत्नी ने उठाया था ऐसा कदम

अंदर से इतना आलीशान है TV के 'जमाई राजा' Ravi Dubey का ड्रीम होम, घर की एंट्री पर है एक शानदार बार

Round Up 2021: Salman Khan से लेकर Ajay Devgn सहित इन सेलेब्स की फिल्में जो इस साल साबित हुई फिसड्डी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh