
मुंबई। शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने हाल ही में अपनी भतीजी मेघना के साथ मुंबई में हुए एक शर्मसार कर देने वाली घटना का जिक्र किया है। ट्वीट करते हुए शबाना आजमी ने कहा कि मेरी 21 साल की भतीजी (Shabana Azmi Niece) मेघना के साथ मुंबई में कैब राइड के दौरान हुई घटना बेहद निंदनीय है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। बता दें कि मेघना के साथ आधी रात कैब ड्राइवर ने ऐसी हरकत की, जिसे सुनकर कोई भी डर जाए।
शबाना आजमी (Shabana Azmi) की भतीजी मेघना ने इस डरावनी घटना के बारे में बताते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट लिखी। इसमें उन्होंने बताया कि कैसे एक कैब ड्राइवर आधी रात को उन्हें बीच रास्ते में छोड़कर चला गया। मेघना के मुताबिक, मैंने लोअर परेल से अंधेरी वेस्ट के लिए ओला कैब बुक की थी। ड्राइवर ने मेरी राइड एक्सेप्ट की और मुझे पिकअप करने पहुंच गया। कुछ देर बाद उसे लगा कि उधर बहुत ज्यादा ट्रैफिक है इसलिए उसने मुझे बीच में ही दादर ब्रिज पर उतार दिया। ये वाकया देर रात का है और वहां से दूसरी कैब मिलना भी बेहद कठिन था। मुझे वहां से दादर मार्केट तक पैदल चलकर आना पड़ा। मुझे अपनी मंजिल तक पहुंचने में 2 घंटे लग गए। यह बिल्कुल भी बर्दाश्त के लायक नहीं है।
कैब कंपनी की तरफ से आया रिएक्शन :
ओला ने मेघना की पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा- हम समझ सकते हैं कि ये सफर आपके लिए कितना कठिन रहा होगा और हम ऐसा कभी नहीं चाहते थे कि हमारे साथ आपका अनुभव कुछ ऐसा हो। आप प्लीज इस राइड का CRN हमारे साथ इनबॉक्स में शेयर कीजिए ताकि हमारी टीम जल्द से जल्द आपकी मदद कर सकें।
इन फिल्मों में दिखेंगी शबाना आजमी :
वर्क फ्रंट की बात करें तो शबाना आजमी (Shabana Azmi) पिछली बार फराज आरिफ अंसारी की फिल्म 'शीर कोरमा' में नजर आई थीं। अब वह करण जौहर की आने वाली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में काम कर रही हैं। इस फिल्म में शबाना के साथ रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र और जया बच्चन भी नजर आएंगे। बता दें कि शबाना आजमी के सौतेले बेटे फरहान अख्तर ने हाल ही में गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर से शादी की। शादी में शबाना आजमी ने भी जमकर डांस किया था।
ये भी पढ़ें
इतनी रात घर से ये काम करने निकली Malaika Arora, बिखरे बाल और इस बात को लेकर नजर आई हैरान-परेशान
बिना मेकअप और चप्पलों में ही बहन के घर पहुंची Kareena Kapoor, भागता-दौड़ता दिखा Taimur Ali Khan
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।