Shah Rukh Khan वर्क के साथ करेंगे साल 2021 को अलविदा, 'पठान' के सेट से सामने आई तस्वीर

Published : Dec 29, 2021, 06:47 PM IST
Shah Rukh Khan वर्क के साथ करेंगे साल 2021 को अलविदा, 'पठान' के सेट से सामने आई तस्वीर

सार

 'पठान' के अलावा शाहरुख खान सलमान खान की 'टाइगर 3' की भी शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें वो कैमियो करेंगे। बताया जा रहा है कि इसके बाद दीपिका के साथ शाहरुख विदेश रवाना होंगे। जहां एक रोमांटिक गाने की शूटिंग होगी।

मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh khan) अपनी फिल्म 'पठान' की शूटिंग शुरू कर दी है। आर्यन ड्रग केस सामने आने के बाद एक्टर ने अपनी तमाम गतिविधियां रोक दी थी। वो अपने बेटे आर्यन को बचाने में पूरी ताकत लगा दी। लेकिन अब वो दोबारा अपने प्रोफेशनल लाइफ की तरफ मुड़ गए हैं। पिछले दिनों 'पठान' के सेट से 'बादशाह' खान की तस्वीर सामने आई थी। लेकिन उसमें उनका चेहरा नजर नहीं आया था। लेकिन बुधवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें शाहरुख खान किसी के साथ खड़े होकर पोज देते दिखाई दे रहे हैं।

शाहरुख खान के फैंस का दावा है कि यह फोटो हाल की है और 'पठान' के सेट से ली गई है। इस तस्वीर में शाहरुख ब्लैक टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। जबकि उनके साथ खड़ा शख्स असम के रहने वाले अभिनेता दिगंता हजारिका हैं। एक्टर की यह तस्वीर शाहरुख के कई फैन पेज पर शेयर किए गये हैं। Asianet News हिंदी इस तस्वीर की पुष्टि नहीं करता है।  हालांकि इस तस्वीर को देखकर फैंस बेहद खुश है। किंग इज बैक जैसे कमेंट लगातार इस तस्वीर के साथ सामने आ रहे हैं।

टाइगर-3 की शूटिंग करने के लिए विदेश रवाना होंगे शाहरुख

शाहरुख खान इस साल को अलविदा काम के साथ करने जा रहे हैं। बॉलीवुड में जहां तमाम सेलेब्स नए साल का जश्न मनाने मुंबई के बाहर रवाना हो रहे हैं। वहीं शाहरुख अपने काम को तव्वजो देते हुए शूटिंग में बिजी हैं। 'पठान' के अलावा वो सलमान खान की 'टाइगर 3' की भी शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें वो कैमियो करेंगे। बताया जा रहा है कि इसके बाद दीपिका के साथ शाहरुख विदेश रवाना होंगे, जहां एक रोमांटिक गाने की शूटिंग होगी।

साल 2018 में आखिरी बार स्क्रीन पर नजर आए थे शाहरुख

शाहरुख आखिरी बार स्क्रीन पर साल 2018 में नजर आए थे। उनकी फिल्म 'जीरो' में कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी थीं। लेकिन यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई थी। लोगों को यह फिल्म पसंद नहीं आई थी।

और पढ़ें:

डीप नेक आउटफिट में समंदर किनारे MONALISA ने दिए ऐसे पोज, फैंस बोले-ऐसे कपड़े मत पहनो, अब उम्र हो गई है

Janhvi Kapoor ने अपनी अदाएं दिखा बंजर जमीन में डाल दी जान, तस्वीरें देख फैंस हुए दीवाने

नई नवेली दुल्हन बनीं Ankita Lokhande का टूटा पैर, मिसेज जैन की ऐसी हालत में डांस देख, फैंस करने लगे ट्रोल

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar अक्षय खन्ना ने इन 5 फिल्मों में किया निगेटिव रोल, विलेन बन छाए थे पहली मूवी में
Vikram Bhatt गिरफ्तार, आलिया भट्ट के चाचा ने की 30 CR की ठगी?