'पठान' के लिए शाहरुख़ खान ने माता वैष्णो देवी के दर पर टेका माथा, इंटरनेट यूजर बोला- सब नौटंकी है

शाहरुख़ खान ने पिछली हिट 'रईस' 2017 में दी थी। इसके बाद उन्होंने दो बैक टू बैक फ्लॉप फ़िल्में 'जब हैरी मेट सेजल' और 'जीरो' दीं। पिछली बार उन्हें 'जीरो' (2018) में देखा गया था, जिसे आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) बीते 4 साल से बड़े पर्दे पर वापसी करने और बीते पांच साल से एक हिट का इंतजार कर रहे हैं। चूंकि 2023 में वे बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं तो इसे पहले उन्होंने माता वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाई और माथा टेक कर अपनी कमबैक फिल्म 'पठान' (Pathaan) की सफलता के लिए प्रार्थना की। इस मौके से शाहरुख़ खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कोई इसे नौटंकी बता रहा है तो कोई वीडियो में उन्हें पहचानने की कोशिश कर रहा है।

वीडियो पर आ रहे ऐसे कमेंट

Latest Videos

वीडियो में देखा जा सकता है भारी सुरक्षा के बीच शाहरुख़ खान उस रास्ते से पैदल ही माता वैष्णो देवी की चढ़ाई चढ़ रहे हैं, जहां से आम लोग आते-जाते हैं। उन्होंने इस दौरान हुडी पहनी हुई थी, जिसके चलते ज्यादातर लोग उन्हें पहचान नहीं पाए। शाहरुख़ खान के वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "ये नौटंकी सिर्फ फिल्म को हिट कराने के लिए है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "इन लोगों का पता नहीं क्या बनेंगे? फिल्म के लिए कुछ भी कर लेते हैं।" एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा है, "तुम लोग कितने दोगले हो? आज जरूरत पड़ी तो हिंदू देवी-देवताओं के क़दमों में गिर रहे हो? हमारे हिंदू देवी देवता और हिंदुस्तानी लोग तेरे जैसे लोगों की असलियत जान चुके हैं। तो अब काउंटडाउन शुरू हो चुका है। तू और तेरी फ़िल्में फ्लॉप ही होंगी। वंदेमातरम्।" कुछ लोगों ने कमेंट बॉक्स में शाहरुख़ खान को किंग खान तो किसी ने  सच्चा सेक्युलर बताया है।

2023 में आएंगी तीन फ़िल्में

बात शाहरुख़ खान की कमबैक फिल्म की करें तो वे सिद्धार्थ आनंद (Sidharth Anand) के निर्देशन में बनी 'पठान' से वापसी कर रहे हैं।  यह एक्शन थ्रिलर फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में शाहरुख़ खान के अलावा जॉन अब्राहम (John Abraham) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की भी अहम भूमिका है। फिल्म का टीजर 2 नवम्बर को शाहरुख़ खान के जन्मदिन पर रिलीज हुआ था और इसका पहला गाना 12 अक्टूबर को सामने आया है। शाहरुख़ खान 2023 में दो अन्य फिल्मों 'जवान' (Jawan) और 'डंकी' (Dunki) में भी नजर आएंगे, जिनके निर्देशक क्रमशः एटली कुमार और राजकुमार हिरानी हैं। इसके अलावा उन्हें सलमान खान (Salman Khan) स्टारर 'टाइगर 3' (Tiger 3) में कैमियो करते भी देखा जाएगा।

और पढ़ें...

Rajinikanth Birthday: देश के सबसे महंगे स्टार रजनीकांत इस वजह से नहीं करते विज्ञापनों में काम

200 करोड़ क्लब के 'सुल्तान' हैं सलमान खान, इन 10 स्टार्स दीं ऐसी सबसे ज्यादा फ़िल्में

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने बताई फिल्मों के फेल होने की वजह, बोले- 100 करोड़ की फीस लेने वाले ही...

साड़ी पहनकर फंसी उर्फी जावेद, बार-बार परेशान होते देख लोग बोले- अरे मोरी मैया...ये का देख लियो

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'