शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने ठुकराया करन जौहर का ऑफर, सामने आई चौंकाने वाली वजह

रिपोर्ट्स की मानें तो करन जौहर ने एक बार नहीं, बल्कि कई बार आर्यन खान को अपनी फिल्म के लिए अप्रोच किया। लेकिन हर बार उन्हें इनकार ही सुनना पड़ा और अब आलम यह है कि करन ने आर्यन को फ़िल्में बताना ही बंद कर दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बतौर निर्माता निर्देशक करन जौहर (Karan Johar) बॉलीवुड के स्टार किड्स को लॉन्च करने के लिए मशहूर हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो वे अपने खास दोस्त शाहरुख़ खान (Shah Rukh khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन स्टार किड ने उनका ऑफर ठुकरा दिया है। रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि आर्यन ने सिर्फ करन जौहर का नहीं, बल्कि जोया अख्तर का ऑफर भी ठुकराया है और जो वजह सामने आ रही हैं, वह चौंकाने वाली है।

करन ने कई बार किया आर्यन को अप्रोच

Latest Videos

एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है, "यह एक बेहद सीरियस ऑफर के रूप में शुरू हुआ। जब करन जौहर ने लॉन्चिंग के लिए आर्यन खान को ऑफर दिया तो उन्होंने साफ़ मना कर दिया। पहले तो करन ने सोचा कि बच्चा है, घर की बात है। आ जाएगा लाइन पर। लेकिन आर्यन लगातार उनके ऑफर को एक्सेप्ट करने से इनकार करते रहे।" बताया जाता है कि बाद में आर्यन के फैमिली मेंबर्स से पता चला कि वाकई उनकी एक्टिंग में करियर बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं है। बताया जाता है कि करन जौहर को जब यह पता चला तो उन्होंने मजाक में भी आर्यन खान को फ़िल्में सजेस्ट करना बंद कर दिया।

जोया अख्तर की फिल्म भी ठुकराई 

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, जोया अख्तर ने अपनी अपकमिंग फिल्म से आर्यन को लॉन्च करने की इच्छा जाहिर की थी, जो कि आर्चीज कॉमिक बुक्स पर बेस्ड है।लेकिन आर्यन से उस वक्त भी फिल्म करने से इनकार कर दिया था। जोया की फिल्म में शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना काम कर रही हैं और ऐसा माना जा रहा है कि शाहरुख़ खान की एक्टिंग विरासत को सुहाना ही आगे बढ़ाएंगी।

एक्टर नहीं बनना चाहते आर्यन खान

एक मीडिया आउटलेट की रिपोर्ट के मुताबिक़, आर्यन खान हीरो लुक पाने के बावजूद अपने पिता की तरह एक्टर नहीं बनना चाहते। बताया जा रहा है कि उनकी इच्छा डायरेक्टर बनकर कैमरे के पीछे खड़े होने की है। एक बातचीत में शाहरुख़ खान भी इस बात की पुष्टि कर चुके हैं कि उनके बेटे आर्यन की एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है। शाहरुख़ खान ने कहा था, "ना आर्यन और ना ही सुहाना एक्टर बनने का सपना लिए बड़े हुए हैं।" शाहरुख़ खान ने यह भी कहा था कि उनकी बेटी एक्ट्रेस बनना चाहती है और इसके लिए स्कूलिंग कंप्लीट करने के बाद वह तीन-चार साल का एक्टिंग कोर्स अटेंड करेगी। उन्होंने कहा था, "आर्यन एक्टर नहीं बनना चाहता। वह फ़िल्में बनाना चाहता है, डायरेक्टर बनना चाहता है और इसके लिए वह यूएस में ट्रेनिंग भी ले रहा है।"

वेबसीरीज पर काम कर रहे हैं आर्यन खान

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, आर्यन खान फिलहाल एक वेबसीरीज बनाने के लिए इजराइली डायरेक्टर लिओर राज़ की मदद से अपने पहले राइटिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। बताया जाता है कि 'फौदा' जैसी एक्शन-थ्रिलर बना चुके लिओर को आर्यन खान के पिता शाहरुख़ खान ने हायर किया है। कहा जा रहा है कि इस सीरीज को इसी साल के अंत तक रिलीज किया जा सकता है। 

और पढ़ें...

'Hera Pheri 3' में लौट सकते हैं अक्षय कुमार? सुनील शेट्टी ने किया बड़ा इशारा

FLOP अक्षय कुमार ने शेयर की नई फिल्म की डिटेल, भड़के फैन्स बोले- कुछ भी मूवी लेकर आते हो

रजनीकांत ने फिर की 350 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली 'कांतारा' की तारीफ़, एक्टर को दिया कीमती तोहफा

450 करोड़ रुपए में बन रही 'पुष्पा 2' की रिलीज डेट तय, जानिए कब आ रही है अल्लू अर्जुन की फिल्म?

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा