
मुंबई। शाहिद कपूर, मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर की मोस्टअवेटेड मूवी ‘जर्सी’ (Jersey) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 2 मिनट 53 सेकंड के ट्रेलर में शाहिद कपूर का दमदार अंदाज देखने को मिला है। मृणाल ठाकुर उनकी पत्नी का रोल निभा रही हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक बेटे का पिता क्रिकेट में दोबारा वापसी के ख्वाब देखता है लेकिन इसके लिए उसे अपने प्यार से समझौता करना पड़ता है।ट्रेलर में शाहिद कपूर पत्नी मृणाल ठाकुर को Kiss करते भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि जर्सी 31 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी।
ट्रेलर की शुरुआत में शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर पैसों के लिए झगड़ते हुए नजर आ रहे हैं। शाहिद अपने बेटे की सभी इच्छाओं को पूरा करते हुए देखना चाहते हैं, जबकि उनकी पत्नी मृणाल ठाकुर प्रैक्टिकल लाइफ जीने में विश्वास करती हैं। इससे पहले शाहिद कपूर ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था- हमने 2 साल तक ये इमोशन आपके साथ शेयर करने का इंतजार किया है। ये कहानी खास है, टीम खास है, किरदार खास है। आप लोगों का शुक्रिया अदा करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। मुझे उम्मीद है आप लोगों को भी वही महसूस होगा, जो मैंने उसे खेलते समय महसूस किया था।
बता दें कि जर्सी फिल्म के जरिए शाहिद कपूर करीब 2 साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। इससे पहले वो कबीर सिंह में नजर आए थे, जिसमें उनकी हीरोइन कियारा आडवाणी थी। इस फिल्म में शाहिद कपूर ने एक सनकी आशिक का रोल निभाया था। कबीर सिंह सुपरहिट हुई थी।
ऐसी है फिल्म की कहानी :
'जर्सी (Jersey)' तेलुगु की ही एक सुपरहिट फिल्म का हिंदी रीमेक है। यह फिल्म 36 साल के एक ऐसे आदमी की कहानी है, जिसका 6 साल का बेटा है। वो आदमी फिर से क्रिकेट खेलना शुरू करता है, क्योंकि वो इसके अलावा कुछ और काम नहीं कर सकता है। वो अपने ही घर में आर्थिक तंगी से जूझता है। फिल्म का डायरेक्शन नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्ममेकर गौतम ने किया है।
ये भी पढ़ें -
क्या आपको याद है Ajay Devgn की पहली हीरोइन, 30 साल में इतना बदल गया लुक, Hema Malini की है रिश्तेदार
पापा के खिलाफ जाकर Ajay Devgn से शादी करने का Kajol ने लिया था फैसला, फिर झेलना पड़ा था बहुत कुछ
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।