जितने में बिके शहरुख खान की JAWAN के OTT राइ़ट्स, उतने में बन जाए अक्षय कुमार की कटपुतली जैसे 2-3 फिल्में

शाहरुख खान की फिल्म जवान को लेकर एक चौंकाने वाली बात सामने आ रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म के ओटीटी राइट्स को मेकर्स ने करोड़ों में बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमाया है। बता दें कि फिल्म 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म जवान (Jawan) को लेकर खासे चर्चे में बने हुए है। फैन्स लंबे समय से शाहरुख को पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है। हालांकि, उन्हें अभी और इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि इस साल भी उनकी कोई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो रही है। इसी बीच उनकी फिल्म जवान को लेकर एक चौंका देने वाली जानकारी सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फिल्म जवान के सेटेलाइट्स और ओटीटी राइट्स को भारी भरकम रकम में बेचा गया है। खबरों में दावा किया जा रहा है कि फिल्म के राइट्स बेचकर मेकर्स ने अच्छा खासा मुनाफा कमाया है। जितने में फिल्म ने राइट्स बिके है उतने में अक्षय कुमार की फिल्म कटपुतली जैसी 2-3 फिल्में बनाई जा सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के राइट्स को 250 करोड़ रुपए में बेचा गया है।


जवान के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स के पास
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म जवान के ओटीटी राइट्स जहां नेटफ्लिक्स ने खरीदे है वहीं, इसके सेटेलाइट राइट्स जीटीवी ने खरीदे है। एक ट्विटर हैंडल ने इस बात का दावा किया है कि जवान के सैटेलाइट और ओटीटी राइट्स लगभग 250 करोड़ में बिके हैं। ट्विटर अकाउंट पर लिखा है- एटली द्वारा निर्देशित शाहरुख खान की बिग बजट एक्शन एंटरटेनर जवान के सेटेलाइट राइट्स जी टीवी ने और डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने 250 करोड़ देकर खरीद लिए हैं। आपको बता दें कि फिल्म जवान में शाहरुख साउथ एक्ट्रेस नयनतारा के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे है। फिल्म में विजय सेतुपति विलेन का रोल प्ले कर रहे है। ये फिल्म 2 जून 2023 में रिलीज होगी।

Latest Videos

 

जारी है फिल्म जवान की शूटिंग
आपको बता दें कि शाहरुख खान इन दिनों चेन्नई में फिल्म जवान की शूटिंग कर रहे है। हाल ही में खबर आई थी कि वे एक एक्शन सीक्वेंस शूट करने वाले है और इसमें वे करीब 250 महिलाओं के साथ फाइट सीन शूट करेंगे। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो इस महीने के अंत में शाहरुख, सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग भी शुरू करेंगे। इस फिल्म में वह कैमियो कर रहे है। इसके अलावा किंग खान दीपिका पादुकोण के साथ पठान और तापसी पन्नू के साथ फिल्म डंकी में नजर आएंगे। 

 

ये भी पढ़ें
10 साल से एक भी HIT नहीं दे पाए सनी देओल, 11 फिल्मों में किया काम, सबकी सब सुपर FLOP

कहर ढा रहा 20 साल की अवनीत कौर का SEXY लुक, बोल्डनेस देख पलक तक नहीं झपका रहा कोई, PHOTOS

न मेकअप किया और न ही पहना पैंट, ऐसी हालत में चप्पल पहन घर से निकली मलाइका अरोड़ा, देखने वाले शॉक्ड

BOX OFFICE का गेम पलटने आई 1800 करोड़ बजट की ये फिल्म, नीले लोगों की दुनिया फिर मचाएंगी तबाही  

बॉलीवुड का वो विलेन जिसका था इतना खौफ कि अगर कहीं से गुजर जाए तो अपनी बीवियों को छुपा देते थे लोग

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts