'शाहरुख, तुम गलत हो, तुम आखिरी सुपरस्टार नहीं हो, मैं आ रहा हूं, विजय देवरकोंडा के बयान ने मचाई खलबली

इससे पहले विजय देवरकोंडा ने कहा  था कि उनका लाइगर  फिल्म 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करेगी, एक्टर का नया  बयान, यह दर्शाता है कि शाहरुख खान के  बाद  वह अगले सुपरस्टार बनने की दौड़ में शामिल हो गए हैं।
 

एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड की पहली फिल्म 'लाइगर' की रिलीज़ के बाद फैंस और क्रिटिक्स के रिव्यू का सामना कर रहे विजय देवरकोंडा के खिलाफ इंटरनेट यूजर्स ने मोर्चा खोल दिया है। दरअसल विजय देवरकोंडा ने एक इंटरव्यु में में कहा था कैसे किंग खान ने उन्हें अपने सपनों का पीछा करने के लिए इंस्पायर किया। "अगर वह कर सकता था, तो मैं क्यों नहीं ?"विजय देवरकोंडा ने जीक्यू के साथ इस बात को शेयर किया था।

शाहरूख खान तुम आखिरी नहीं हो

Latest Videos

एक्टर ने शाहरुख खान के पुराने साक्षात्कार को याद करते कहा  कि एसआरके के उस बयान ने  उन्हें प्रेरित किया, विजय ने शाहरूख खान के एक पुराने बयान को याद किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह 'सुपरस्टार' में से आखिरी थे। "... इस पर विजय देवरकोंडा ने कहा कि, मैंने जब उनका वो इंटरव्यु र देखा, तो मुझे याद है कि मैं कहना चाहता था, 'शाहरुख, तुम गलत हो। तुम आखिरी नहीं हो। मैं आ रहा हूं।'"

शाहरूख खान के स्टारडम को अघोषित चुनौती 
दरअसल, अपनी लाइगर फिल्म के प्रमोशन के दौरान विजय देवरकोंडा ने बॉलीवुड डेब्यू पर बड़ी महत्वाकांक्षा जताई थी। वे अपने परफॉरमेंस को लेकर आत्म विश्वास से भरे हुए थे। एक न्यूज पोर्टल के साथ बात करते हुए विजय ने शाहरुख़ खान की तरह ही स्टारडम  हासिल करने की ख्वाहिश जताई थी। उन्होंने ये तो कहा था कि 'वो शाहरुख़ खान को अपनी इंस्पेरेशन मानते हैं'। लेकिन उन्होंने अपनी ambition को  भी बयां कर दिया था, विजय ने कहा कि  'अगर किंग खान, बिना किसी फ़िल्मी बैकग्राउंड के इस मुकाम तक पहुंच सकते हैं तो वो भी ऐसा कर सकते हैं। शाहरूख अंतिम सुपरस्टार नहीं है, वे भी इसी लाइन में खड़े हैं। 


इस पर ट्विटर पर एक जंग छिड़ गई है,कुछ यूजर्स ने इस विजय की महत्वाकांक्षा बताई है तो  कुछ ने इसे विजय का बड़बोलापन बताया है।  देखें ट्विटर पर इसको लेकर क्या - क्या कॉमेन्ट किए गए हैं।      


एक यूजर ने तो विजय देवरकोंडा को दो टूक कह दिया है कि शाहरूख खान जैसा कोई नहीं हो सकता- 

एक अन्य यूज ने उन्हें गलत बताया है- 

 

 

 

ये भी देखें : 
सोनाली फोगाट के पति की 6 साल पहले संदिग्ध हालत में हुई थी मौत, बिग बॉस में फूट-फूटकर रोई थी एक्ट्रेस

मौत के चंद घंटों पहले ठीक थीं सोनाली फोगाट, 4 घंटे में आखिर ऐसा क्या हुआ कि फिर नहीं उठीं

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
राजकीय सम्मान, 21 तोपों की सलामी... ऐसे होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार